सार
राजधानी दिल्ली से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पायलट और उसके पति पर 10 साल की नाबालिग बच्ची को काम के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप है। मामले की जानकारी होने पर लोगों ने दंपति की धुनाई कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां द्वारका इलाके में एक महिला पायलट और उसके पति की गुस्साई भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। दोनों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोप है कि महिला पायलट और उसका पति नाबालिग बच्ची को घर के काम कराने के नाम पर प्रताड़ित कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पत्नी पायलट जबकि पति एयरलाइन कर्मचारी है।
शुरुआती जांच में पता चला कि, पिछले दो महीने से 10 साल की लड़की दंपति के घर पर काम कर रही थी। दोनों पीड़िता के साथ मारपीट करते थे। लड़की के रिश्तेदारों ने ही उसे काम पर रखवाया था। वे भी पास के घर में काम करते थे। जब लड़की के रिश्तेदारों ने पीड़ित की चोटों पर ध्यान पर दिया तो खुलासा हुआ कि दंपति उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जानकारी होने पर दंपति के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई और आक्रोशित भीड़ ने दंपति की पिटाई कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ द्वारा महिला को थप्पड़ मारते हुए देखा जा रहा है। घटना के वक्त वह पायलट की वर्दी में थी। मदद के लिए चिल्लाने पर कई महिलाएं उसके बाल पकड़ कर खीचती दिख रही हैं। महिला माफी मांगते हुए भी नजर आ रही है लेकिन भीड़ रुकने का नाम नहीं लेती है।
बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, मामले की सूचना द्वारका साउथ थाना को मिली थी। डोमेस्टिक हेल्प के लिए काम पर रखी गई बच्ची के साथ मारपीट की जा रही है। मौके पर पहुंचने पर 10 साल की एक बच्ची मिली जो पिछले दो महीने से दंपति के घर पर काम कर रही थी। बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। साथ ही आरोपी दंपति के खिलाफ बाल श्रम, शारीरिक शोषण और नाबालिग को खतरे में डालने के आरोप में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।