सार
‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने तक मैं नहीं मरूंगा। तब तक मैं जीवित रहूंगा’ यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गरजे।
कठुआ (जम्मू-कश्मीर): ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने तक मैं नहीं मरूंगा। तब तक मैं जीवित रहूंगा’ यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गरजे। रविवार को यहां चुनावी रैली के दौरान खड़गे को रक्तचाप कम होने के कारण मंच पर ही अचानक अस्वस्थ हो गए। फिर भी उन्होंने खुद को संभाला और खड़े होकर मोदी को उपरोक्त चुनौती दी।
कश्मीर में तीसरे चरण के चुनाव के लिए कठुआ जिले के जसरोटा में आयोजित रैली में बोलते समय खड़गे को चक्कर आने लगे और अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पास खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता तुरंत 82 वर्षीय नेता की मदद के लिए दौड़े।
एक घूंट पानी पीने के बाद, खड़गे कुछ देर वहीं आराम करते रहे। इसके बाद कार्यकर्ताओं की मदद से अपने भाषण पर लौटते हुए उन्होंने कहा, ‘कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हम लड़ेंगे। मेरी उम्र अभी 83 साल है। मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मोदी को सत्ता से हटाने तक मैं नहीं मरूंगा। मैं तब तक जीवित रहूंगा’। बाद में उन्होंने डॉक्टरों की जांच करवाई और आगे की रैलियों में हिस्सा लिए बिना दिल्ली लौट गए।
स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उदारता दिखाई मोदी ने:
भाषण देते समय अस्वस्थ हुए मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात फोन किया। मोदी को हटाने तक मैं नहीं मरूंगा, यह कहने के बाद भी मोदी ने फोन करके 'जल्दी ठीक हो जाएं' की शुभकामनाएं दीं, जो सराहनीय है।
पिता स्वस्थ- प्रियंक:
अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में ट्वीट करते हुए, कर्नाटक के मंत्री और खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने कहा, ‘रैली के दौरान खड़गे थोड़ा अस्वस्थ हो गए थे। उनकी मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और बताया कि उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा लो है। इसके अलावा, वह ठीक हैं। उनका संकल्प, लोगों की शुभकामनाएं उन्हें मजबूती देती हैं।’ पिछले हफ्ते भी अस्वस्थता के कारण खड़गे हरियाणा चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सके थे।