सार
10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग अटल सुरंग (Atal Tunnel) बनकर तैयार हो गई है। यह टनल मनाली से लेह को जोड़ती। इस टनल को बनाने में 10 साल लगे। हालाकि, इस टनल को 6 सालों में पूरा होना था।
नई दिल्ली. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी रोड सुरंग अटल सुरंग (Atal Tunnel) बनकर तैयार हो गई है। यह टनल मनाली से लेह को जोड़ती। इस टनल को बनाने में 10 साल लगे। हालाकि, इस टनल को 6 सालों में पूरा होना था। लेकिन मुश्किल परिस्थियों के चलते यह संभव नहीं हो पाया। इस टनल को बनाने का विचार इंदिरा गांधी के समय में हुआ था। लेकिन इसे बनाने का ऐलान अटल बिहारी वाजपेयी के पीएम रहते हुआ। वहीं, सोनिया गांधी ने 2010 में इसकी आधारशिला रखी थी।
इस टनल के बनाने से मनाली और लेह के बीच की दूरी घट जाएगी। टनल 9 किमी लंबी है। इसके बनने से चार घंटे का सफर कम हो जाएगा। इस टनल में हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। टनल में हर 500 मीटर पर इमरजेंसी एग्जिट गेट हैं। इसके अलावा टनल के अंदर पाइप लाइन भी है। अगर टनल में आग लगने जैसी कोई घटना हो जाती है, तो इसपर तुरंत काबू पाया जा सकता है। टनल करीब 9 किमी (8.8) लंबी है। टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है। टनल में दोनों तरफ 1 मीटर का फुटपाथ भी बनाया गया है। इस टनल के बनने के बाद लेह से मनाली की दूरी 46 किमी कम हो जाएगी। इसके साथ ही चार घंटे का सफर कम हो जाएगा।
अटल टनल: 28 जून 2010 को सोनिया ने रखी थी आधार शिला
1983 : इंदिरा गांधी सरकार ने सुरंग पर किया था विचार
3 जून 2000 : अटलजी ने सुरंग बनाने का फैसला किया
28 जून 2010 : सोनिया गांधी ने आधार शिला रखी
जनवरी 2012: सुरंग की 2.5 किमी खुदाई पूरी हुई
जून 2012: : सुरंग की 3.5 किमी खुदाई पूरी हुई
सितंबर 2014 : टनल की आधी यानी 4.4 किमी खुदाई पूरी हुई
दिसंबर 2016: टनल की 7.6 किमी खुदाई पूरी
4 मई 2017 को टनल की खुदाई 7.92 मीटर पूरी हुई
3 सितंबर 2017 खुदाई का सिर्फ 276 मीटर का काम बाकी रह गया। बाकी टनल को एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी सेवा के लिए खोला गया।
13 अक्टूबर 2017 : खुदाई का काम पूरा हुआ। 15 अक्टूबर को तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने निरीक्षण किया।
सितंबर 2018: अचानक खराब मौसम के चलते लाहौल में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए टनल का इस्तेमाल हुआ।
जनवरी 2019: टनल का 90% काम पूरा हुआ।
दिसंबर 2019 : रोहतांग टनल का नाम अटल टनल रखा गया।
3 अक्टूबर : पीएम मोदी द्वारा किया गया उद्धाटन
9 किमी लंबी Atal Tunnel की सैर, देखने लायक है अंदर की भव्यता
"
ये भी पढ़ें: साल में सिर्फ 5 महीने हो पाता था काम, जानिए अटल टनल बनाने में क्यों लगा 10 साल का समय
ये भी पढ़ें: युद्ध में संकट के वक्त दुश्मनों को सबक सिखाने में कैसे काम आएगी अटल टनल?
ये भी पढ़ें: 10000 फीट ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का पीएम मोदी ने किया उद्धाटन; ये हैं खासियतें
ये भी पढ़ें: इस कंपनी ने बनाई अटल टनल, सरदार पटेल की प्रतिमा से भी लगा कम स्टील, 14 लाख क्यूविक मी. मिट्टी की हुई खुदाई
ये भी पढ़ें: Photos : हर 250 मीटर पर CCTV, 60 मीटर पर फायर हाइड्रेंट सिस्टम; काफी आधुनिक है सबसे लंबी अटल टनल
ये भी पढ़ें: कोरोना काल : 192 दिन में चौथी बार दिल्ली से बाहर निकले पीएम मोदी, हिमाचल में किया अटल टनल का उद्घाटन