सार

देश के कई नामी-गिरामी पहलवान नई दिल्ली में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ महीने भर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है।

Vinesh Phogat Statement. दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहीं महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि "यदि नए संसद भवन के उद्घाटन में बृजभूषण शरण सिंह शामिल होते हैं तो देश को संदेश मिल जाएगा।" उनका इशारा केंद्र सरकार की तरफ है कि यदि बृजभूषण पर लगे आरोपों के बाद भी उन्हें उद्घाटन में बुलाया जाता है तो इसका मतलब साफ है कि सरकार किसके साथ खड़ी है। बता दें कि विनेश फोगाट सहित ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक कुछ अन्य पहलवानों के साथ 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

उद्घाटन के दौरान महिला खाप पंचायत बुलाने का ऐलान

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के बीच ही अब पहलवानों ने नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान ही महिला खाप पंचायत बुलाने का ऐलान किया है। विनेश ने कहा कि "यदि पीएम मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन समारोह में बृजभूषण सिंह पहुंचते हैं तो पूरे देश को यह मैसेज क्लियर हो जाएगा।" विनेश से जब यह पूछा गया कि किस तरह का मैसेज देश को मिलेगा तो उन्होंने कहा "जो भी लोग हमारे खिलाफ बृजभूषण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, यह मैसेज क्लियर हो जाएगा। मुझे यह नहीं पता है कि सरकार के भीतर क्या चल रहा है। लेकिन कुछ लोग हैं जो उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वे देश की महिलाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं।"

विनेश फोगाट ने क्या आरोप लगाए

विनेश फोगाट ने उदारहरण देते हुए कहा कि "टोक्यो ओलंपिक से पहले मेरे खिलाफ एक लेटर जारी किया गया। उसके आधार पर मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से रोका गया। उन्होंने लिस्ट से मेरा नाम तक कटवा दिया। आप कल्पना कीजिए कि उनके खिलाफ तो और भी गंभीर आरोप हैं। इसके बाद भी वे उद्घाटन समारोह में शामिल होते हैं तो आप समझ सकते हैं कि देश किस दिशा में जा रहा है।" हालांकि पहलवानों को अभी महिला खाप पंचायत बुलाने की अनुमति दिल्ली पुलिस से नहीं मिली है। इस पर बजरंग पुनिया ने कहा कि "हमें परमिशन क्यों नहीं मिल रही है। हम इस देश के नागरिक हैं। यदि हमें रोका गया तो हम सबसे अपील करेंगे कि वहीं बैठ जाएं और पंचायत करें।"

महिला खाप पंचायत की परमिशन नहीं मिली तो क्या होगा

इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि "कानून लोगों के लिए बनाए गए हैं। हम जानते हैं कि पीएम का बड़ा कार्यक्रम है। लेकिन देश की बेटियों को न्याय कौन देगा। यदि बृजभूषण जैसे लोग इस संसद में बैठते हैं तो निश्चित रूप से हमारे सीनियर्स को गुस्सा आएगा। हम संसद के अंदर नहीं जाएंगे, हम जो भी करेंगे शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।" विनेश ने कहा कि "हम जानते हैं कुछ लोग हमारे प्रदर्शन को डिरेल करना चाहते हैं। बहुत कुछ कहा जा रहा है। बृजभूषण कहते हैं कि हमारे प्रोटेस्ट को कनाडा से फंड किया जा रहा है। बहुत जल्द हम खालिस्तानी और टुकड़े-टुकड़े गैंग भी कहे जाएंगे। देशद्रोही पाकिस्तान चले जाओ कहे जाएंगे। लेकिन देश की जनता गलत और सही का फैसला करना जानती है।"

यह भी पढ़ें

New Parliament House Inauguration: कौन कर रहा उद्घाटन में खलल डालने की तैयारी? दिल्ली पुलिस को बढ़ानी पड़ी संसद भवन की सुरक्षा