सार

तमिलनाडु के सलेम में एक युवक 2.6 लाख रुपए की अपनी ड्रीम बाइक खरीदने के लिए एक रुपए के सिक्के लेकर शोरूम पहुंच गया। सिक्के गिनने में 10 घंटे लग गए तब जाकर उसे बाइक मिली।

सलेम। तमिलनाडु के सलेम में रहने वाले 29 साल के वी बूपति का सपना था कि वह बजाज डोमिनार 400 बाइक खरीदे। 2.6 लाख रुपए कीमत वाली इस बाइक को खरीदना बूपति के लिए आसान नहीं था। इसके लिए उसने तीन साल तक पाई-पाई जोड़े। शनिवार को वह बाइक की ऑनरोड कीमत 2.6 लाख रुपए लेकर शो रूम पहुंचा। बाइक खरीदने का उसका तरीका चर्चा में है। 

दरअसल, बूपति 2.6 लाख रुपए एक-एक रुपए के सिक्के के रूप में लेकर गए थे। शोरूम के मैनेजर ने सिक्के देख पहले तो बाइक बेचने से इनकार कर दिया, लेकिन बाइक खरीदने के प्रति बूपति की जुनून देख उन्होंने बाइक देने का फैसला कर लिया। बूपति, उसके चार दोस्तों और शोरूम के पांच कर्मचारियों ने सिक्कों की गिनती की। सिक्के गिनने में 10 घंटे लग गए। इसके बाद शनिवार रात करीब नौ बजे बूपति को अपनी बाइक मिल गई।

शोरूम के मैनेजर महाविक्रांत ने कहा कि वह पहले सिक्कों में पैसा स्वीकार करना नहीं चाहते थे, लेकिन बूपति की जिद के आगे हार गए। वह बूपति को निराश नहीं करना चाहते थे। सिक्के बैंक में जमा करने पर शोरूम को सिक्के गिनने के चलते बैंक कमीशन के रूप में 140 रुपए देने होंगे। 

यह भी पढ़ें- जोजिला टनल 50% पूरी ; ऑस्ट्रियन तकनीक और स्नो ब्लोअर जैसी आधुनिक मशीनों से माइनस 40 डिग्री में भी चला काम

कम्प्यूटर ऑपरेटर हैं बूपति
बूपति सलेम के अम्मापेट के गांधी मैदान इलाके के रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते हैं। इसके साथ ही वह YouTuber चैनल भी चलाते हैं। बूपति ने कहा कि उन्होंने तीन साल पहले बाइक की कीमत के बारे में पूछताछ की थी। उस समय बाइक की कीमत 2 लाख रुपए थी। उस समय उनके पास इतना पैसा नहीं था। उन्होंने बाइक खरीदने के लिए एक-एक पैसा बचाने का फैसला किया। हाल ही में बाइक की कीमत के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह अब 2.6 लाख रुपए हो गई है। उन्होंने बाइक खरीदने में जमा किए गए पूरे पैसे खर्च कर दिए।

यह भी पढ़ें- बीरभूम हिंसा: बंगाल विधानसभा में टीएमसी और भाजपा विधायकों के बीच मारपीट, 5 निलंबित