सार

यूट्यूबर ध्रुव राठी कोलकाता रेप और हत्या मामले में विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में पीड़िता का नाम उजागर कर दिया। इसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। 

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान देशभर में चर्चित रहे प्रसिद्ध यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एक्स पर किए गए एक पोस्ट ने उन्हें विवादों में घेर लिया है। दरअसल, ध्रुव राठी ने कोलकाता में हुए एक रेप और हत्या मामले में पीड़ित डॉक्टर का नाम सोशल मीडिया पर उजागर कर दिया था। इसके बाद से ही उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि उन्होंने बाद में अपना एक्स पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन नेटिज़न्स का गुस्सा शांत नहीं हुआ है।

ध्रुव राठी ने अपने पोस्ट में लिखा था, 'पश्चिम बंगाल में हुआ रेप और हत्या का मामला दिल दहला देने वाला है। यह डॉक्टरों के लिए अमानवीय काम करने की परिस्थितियों को भी उजागर करता है। पश्चिम बंगाल में उनकी सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है और उन्हें बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में काम करना पड़ता है।' साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि सीबीआई इस मामले की तेजी से जांच करेगी और न्याय दिलाएगी।

इसके साथ ही ध्रुव राठी ने 'निर्भया 2' हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। यही पोस्ट विवाद का कारण बन गई। नेटिज़न्स ने उनके पोस्ट पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पीड़िता को 'निर्भया 2' कहना असंवेदनशील है। इसके बाद ध्रुव राठी ने अपनी गलती मानते हुए पोस्ट डिलीट कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपना ट्वीट क्यों डिलीट कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'कुछ लोगों ने कहा है कि पीड़िता को निर्भया 2 कहना गलत है। मुझे भी यह सही नहीं लगा, इसलिए मैं अपना ट्वीट डिलीट कर रहा हूं।' 

 

 

हालांकि, ध्रुव के पोस्ट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।  क्योंकि इस बार ध्रुव राठी ने हैशटैग के साथ-साथ पीड़िता का नाम भी लिख दिया था। इस पर लोग उनपर जमकर भड़क रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि रेप पीड़िता की मौत के बाद भी उसका नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहिए। वे सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का हवाला दे रहे हैं, जिसमें रेप पीड़िता की पहचान उजागर न करने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच, कोलकाता डॉक्टर रेप और हत्या मामले में आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के माता-पिता गैंगरेप की आशंका जता रहे हैं।