सार
नेशनल न्यूज। जरा सोचिए आप सड़क पर जा रहे हों और अचानक नोटों की बारिश होने लगे तो क्या करेंगे। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ऐसा सच में हुआ है। हैदराबाद की सड़कों पर नोटों की बारिश हुई है। जी हां, पावर हर्ष उर्फ महादेव नाम के यूट्यूबर ने खुलेआम शहर की सड़क पर नोटों की गड्डियां हवा में उड़ा दीं। यह देखकर सभी लोग हैरान हो गए। सड़क पैसे उड़ते देखकर कई लोग नोट लूटने में जुट गए। सोशल मीडिया पर यह वीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।
नोटों की बारिश से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था
शहर के कुकटपल्ली इलाके में युवक चलते ट्रैफिक के बीच खड़ा दिख रहा है। फिर वह मुट्ठी भर नोट हवा में उछाल देता है। इस दौरान लोग बाइक और ऑटो रिक्शा से जमीन पर गिरे नोट उठाने के आपस में भिड़ जाते हैं। इससे यातायात रुक जाता है। रुपये लेने के लिए जुटी भीड़ के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बेपटरी हो जाती है। इस प्रकार की घटना में दुर्घटना और मारपीट होने की भी संभावना बढ़ जाती है। वीडियो में दो पहिया वाहन पर पीछे बैठकर यूट्यूबर हवा में नोटों की गड्डियां उड़ाते दिख रहा है।
पढ़ें ब्रिटिश यूट्यूबर का विवादित पोस्ट, 'मैं पीएम बना तो भारत पर फेकूंगा परमाणु बम'
सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी
सोशल मीडिया पर पब्लिसिटी के लिए आजकल लोग कुछ भी करने लगते हैं। कभी विवादित पोस्ट कर देते हैं तो कभी बेवजह के काम कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। यूट्यूबर का नोट उड़ाने का वीडियो कुछ ऐसा ही है। यह सिर्फ कोरी लोकप्रियता पाने के लिए किया गया था। इस स्टंट की सोशल मीडिया पर यूजर्स ने निंदा की है। इस कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। यूट्यूबर की पहचान पावर हर्ष उर्फ महादेव के रूप में की गई है जो ऑनलाइन "its_me_power" के नाम से जाना जाता है।
देखें वीडियो