Aiman Khan Death Case: पति-देवर और 2 बहनोइयों पर FIR दर्ज, क्या अब ऐमन को मिलेगा इंसाफ?
Aiman Khan Death Case FIR: लखनऊ की सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऐमन खान की सऊदी अरब के जेद्दा में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ऐमन के पिता शेर अली ने दामाद आमिर के अलावा उसके भाई उमैर और दो बहनोइयों के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराई है।

किन धाराओं में दर्ज हुआ केस
ऐमन के पिता शेर अली द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80(2), 85, 115(2), 324(4), 351(3), 352, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पति आमिर मुख्य आरोपी, देवर और 2 जीजा भी नामजद
एफआईआर में मुख्य आरोपी ऐमन खान का पति मोहम्मद आमिर पिता जमील अहमद है। रायबरेली के रहने वाले आमिर के अलावा उसके भाई उमैर और जीजा राशिद और मोहम्मद रफी को भी आरोपी बनाया गया है।
10 अप्रैल 2025 को हुआ आमिर से निकाह
पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ को दी शिकायत में शेर अली खान ने बताया कि उनकी बेटी ऐमन कम्प्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी। 10 अप्रैल 2025 को उसका निकाह रायबरेली के रहने वाले मोहम्मद आमिर खान से हुआ।
दहेज में दिया गया ये सामान
FIR के मुताबिक, ऐमन का निकाह लखनऊ के अवध इंटरनेशनल होटल से हुआ। बेटी के निकाह में पिता ने दहेज के तौर पर आमिर को 14 तोला सोने के जेवर, 5 जोड़ी चांदी की पायल, 3 लाख रुपए का फर्नीचर, 3 लाख का इलेक्ट्रॉनिक सामान और एक लाख रुपए का घरेलू सामान दिया।
इनोवा की मांग, Seltos मिलने पर नाराजगी
FIR के अनुसार, आमिर खान ने दहेज में इनोवा गाड़ी की मांग की थी, लेकिन उसे KIA SELTOS, जिसका नंबर UP-32-QL4178 दिया। निकाह के बाद जब मेरी बेटी ऐमन पहली बार ससुराल गई तो आमिर ने गुस्से में कहा, तुम्हारे बाप ने ये गाड़ी मेरे नाम पर क्यों नहीं खरीदी। मैंने तो इनोवा मांगी थी, ये कहते हुए उसने बेटी का आईफोन तोड़ दिया।
जेद्दा में ऐमन को दी जान से मारने की धमकियां
इसके बाद 29 अप्रैल 2025 को आमिर खान सऊदी अरब के जेद्दा चला गया और बाद में जून 2025 में ऐमन को भी बुला लिया। हालांकि, इसके बाद वहां आमिर के साथ उसके सगे भाई उमैर और दो जीजा राशिद और मोहम्मद रफी ने मिलकर बेटी को मानसिक और शारीरिक तौर पर टॉर्चर करना शुरू कर दिया। साथ ही गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकियां भी दीं।
मायके से 20 लाख रुपये की मांग
आमिर ने मेरी बेटी ऐमन पर मायके से 20 लाख रुपया मांगने का दबाव बनाया। इसके बाद मैंने आमिर से रुपयों को लेकर बात की और कहा कि जैसे ही मेरे पास पैसों का इंतजाम हो जाएगा, उसे दे देंगे। लेकिन इसके लिए थोड़ा वक्त चाहिए, क्योंकि इसके लिए मुझे अपनी जमीन बेचकर पैसों का इंतजाम करना होगा। पैसों का भरोसा दिलाने के बाद भी आरोपी आमिर और उसके रिश्तेदारों ने मेरी बेटी के साथ मारपीट बंद नहीं की।
पैसे का भरोसा देने पर भी बंद नहीं हुआ जुल्म
अक्टूबर, 2025 में ऐमन जेद्दा से अकेले ही भारत आई और उसने मुझसे सारी बात बताई। इस पर मैंने आमिर से बात की और कहा कि पैसों का इंतजाम होते ही दे दिया जाएगा। इस पर उसने ऐमन से मारपीट नहीं करने का वादा किया। इसके बाद ऐमन 19 अक्टूबर को फिर जेद्दा चली गई, लेकिन उस पर जुल्म बंद नहीं हुआ।
18 दिसंबर को नहीं उठा फोन, फिर मिली मौत की खबर
17 दिसंबर को ऐमन से मेरी व्हाट्सऐप कॉल पर आखिरी बार बात हुई तो मुझे आशंका हुई कि आरोपियों का व्यवहार ठीक नहीं है। वो मेरी बेटी को खाना-पानी तक नहीं देते थे। वो भारत वापस आना चाहती थी, लेकिन उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया। 18 दिसंबर को मैंने बेटी को 4 बार फोन लगाया लेकिन उसने नहीं उठाया। आमिर और उसके रिश्तेदारों ने भी फोन पिक नहीं किया। इसके बाद मैंने जेद्दा में रहने वाले फैजान को बेटी की जानकारी लेने भेजा, तो उसने बताया कि वो मर चुकी है और वहां पुलिस मौजूद है। शेर अली के मुताबिक, आरोपियों ने जानबूझकर मेरी बेटी को उसी के दुपट्टे से गर्दन में बांधकर पंखे से लटका कर हत्या कर दी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

