- Home
- News
- अग्रिवेश के बाद कौन संभालेगा Vedanta के 35000 करोड़ का Empire, अनिल अग्रवाल किसे देंगे जिम्मेदारी
अग्रिवेश के बाद कौन संभालेगा Vedanta के 35000 करोड़ का Empire, अनिल अग्रवाल किसे देंगे जिम्मेदारी
Anil Aggarwal Son Dies : सोशल मीडिया से लेकर बिजनेस जगत तक यही सवाल है कि अब अनिल अग्रवाल के बेटे अग्रिवेश की मौत के बाद कौन वेदांता का वारिस होगा। किसके कंधों पर करोड़ों के सम्राज्य की जिम्मेदारी आएगी।

हजारों करोड़ों के एम्पायर का मालिक कौन?
भारत के जाने माने उद्योगपति में शामिल वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल पर जिंदगी का सबसे बड़ा दुखों का पहाड़ टूटा है। उनके इकलौते बेटे अग्निवेश का अमेरिका में सड़क हादसे में निधन हो गया। सोशल मीडिया से लेकर बिजनेस जगत तक अब यह चर्चा हो रही है कि हजारों करोड़ों के एम्पायर कौन संभालेगा कौन वेंदाता का अगला वारिस होगा?
लंदन-अमेरिका तक फैला है वेदांता का सम्राज्य
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब अनिल अग्रवाल के बेटे के निधन के बाद अब इस दिग्गज बिजनेस की जिम्मेदारी और अपनी विरासत को किसके हाथों में सौपेंगे। कैसे उन्होंने पटना की गलियों से इस बिजनेस को शुरू किया और लंदन-अमेरिका तक फैला चुके, बेटे ने पिता के कारोबार की सारी बारीकियां सीख ली थीं, वह कई कंपनी में अध्यक्ष और बोर्ड मेंबर भी थे। खुद अनिल अग्रवाल कुछ समय पहले अपने सारे एम्पायर की जिम्मेदारी बेटे अग्निवेश को दे चुके थे। लेकिन वह अब इस दुनिया में नहीं रहे तो वह मजबूत कंधा किसका होगा जो इस विशाल उद्योग को संभालेगा।
कौन संभालेगा करोड़ों का कारोबार?
वैसे तो अनिल अग्रवाल के परिवार में उनकी पत्नी किरण अग्रवाल भी हैं। लेकिन वह बिजनेससे दूर ही रहती हैं। उनको सादगी पसंद है। अब अग्निवेश अग्रवाल के बाद उनकी बेटी प्रिया अग्रवाल हैं, जो पिता को कारोबार को संभाल सकती हैं।
प्रिया अग्रवाल हो सकती हैं वेदांता की अगली वारिस?
अगर बात अनिल अग्रवाल की बेटी बेटी प्रिया अग्रवाल की करें तो प्रिया वर्तमान में Vedanta और Hindustan Zinc के बोर्ड में शामिल हैं और हिंदुस्तान जिंक की चेयरमैन हैं। इसके अलावा वह वेदांता ग्रुप की कई कंपनियों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वह भी अपने भाई अग्निवेश की तरह पिता के कारोबार की बारीकियों को अच्छे से जानती हैं। अब ऐसे में यही कहा जा रहा है कि वेदांता ग्रुप की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर आ सकती है।
कितनीं सपत्ति के मालिक हैं अनिल अग्रवाल?
बता दें कि पटना में कबाड़ के कारोबार से बिजनेस शुरू करने वाले अनिल अग्रवाल आज भारत में 16वें नंबर के सबसे अमीर शख्स हैं। वह दुनिया के रिजेट्स व्यक्तियों में शुमार हैं। वर्तमान में उनकी नेटवर्थ करीब 4.2 अरब डॉलर यानी लगभग 35,000 करोड़ के आसपास है।
क्या था अग्रिवेश अग्रवाल का सपना
अग्रिवेश के निधन से पूरा अग्रवाल परिवार गहरे सदमे में है। अनिल अग्रवाल ने कहा कि वह सिर्फ एक बेटा नहीं, बल्कि उनका सबसे करीबी दोस्त और गर्व था। उनके बेटे का सपना था कि बारत में कोई भूंखे नहीं सोए और हर युवा को रोगजार मिले। वह इसी दिशा में काम कर रहा था।

