दावोस में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के दौरान सेक्स वर्क की मांग 4,000% तक बढ़ जाती है। CEO और राजनेता करोड़ों खर्च करते हैं, एक बुकिंग ₹1.12 करोड़ तक की हुई। पढ़ी-लिखी और बहुभाषी एस्कॉर्ट्स की मांग ज़्यादा है।
बेंगलुरु: हर साल जनवरी में होने वाला विश्व आर्थिक मंच (WEF) सिर्फ बिजनेस की वजह से ही सुर्खियों में नहीं रहता, बल्कि वहां जमा होने वाले सीईओ और राजनेताओं की रंगीन जिंदगी भी चर्चा का विषय बन जाती है। विश्व आर्थिक मंच के दौरान स्विस शहर दावोस में सेक्स वर्क उम्मीद से कहीं ज्यादा महंगा हो जाता है। इसकी एक वजह भी है। डेलीमेल अखबार ने हफ्ते भर चले इस सम्मेलन के एक दूसरे पहलू पर रिपोर्ट जारी की है। एक मशहूर हस्ती ने पांच महिलाओं के साथ चार दिन की सेक्स पार्टी के लिए करीब 1.12 करोड़ रुपए खर्च किए। एक महिला ने बताया कि इन चार दिनों में उस शख्स की तरफ से अलग-अलग रोल-प्ले के रिक्वेस्ट भी आए थे।
WEF में सेक्स वर्क का पीक सीजन
पेड डेटिंग ऐप Titt4tat के पीआर और कम्युनिकेशन हेड एंड्रियास बर्गर ने विश्व आर्थिक मंच को "पूरी तरह से पीक सीजन" बताया। उन्होंने कहा, "इस एक हफ्ते में मांग लगभग 4,000% तक बढ़ जाती है।"
Titt4tat पर अब तक की सबसे महंगी बुकिंग "पांच लड़कियों को 4 दिनों के लिए बुक करना" है। इसकी कुल लागत 96,000 CHF (£90,000) यानी भारतीय रुपए में 1.12 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट में बर्गर के हवाले से कहा गया है, 'इसमें होटल का कमरा, रेस्टोरेंट, ड्रिंक्स और तोहफे का कोई भी एक्स्ट्रा खर्च शामिल नहीं है।'
स्विस एस्कॉर्ट एजेंसी, माईलेडीज ने डेली मेल को बताया कि एक सिंगल एस्कॉर्ट बुकिंग की लागत 20,000 यूरो (£17,000) (लगभग 21.29 लाख रुपए) तक आई है। उनके प्रवक्ता ने बताया कि ग्राहक खासतौर पर 'हाई-क्लास एस्कॉर्ट्स' और 'गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस' चाहते हैं, जिसमें डिनर, इवेंट्स और सोशल मौकों पर साथ रहना शामिल होता है।
बर्गर ने कहा, "ऐसी महिलाओं की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है जो पेशेवर एस्कॉर्ट्स नहीं हैं, बल्कि रेगुलर जॉब करती हैं, जैसे कि छात्राएं। फिलहाल, अमेरिका की एक टीचर दावोस में अपनी एस्कॉर्ट सर्विस दे रही हैं।" उन्होंने आगे कहा, "WEF में पढ़ी-लिखी और कई भाषाएं जानने वाली लड़कियों की बहुत मांग है। पिछले साल WEF में एक ग्लोबल कंपनी के सीईओ की वीकेंड पार्टी में शामिल हुई एक लड़की को बाद में उसी कंपनी में अच्छी सैलरी वाली नौकरी भी मिल गई।"
सेक्स पार्टी, रोल-प्ले के अजीब रिक्वेस्ट
माईलेडीज के प्रवक्ता के मुताबिक, WEF में नियमित रूप से हिस्सा लेने वाले एक शख्स ने एक एस्कॉर्ट बुक की थी। उसकी बस एक ही रिक्वेस्ट थी कि जो लड़की उसे पिज्जा देने आए, वह स्वेटपैंट में हो। प्रवक्ता ने बताया कि वह शख्स अपने महंगे सूट को उतारकर, उस लड़की के साथ जमीन पर बैठकर पिज्जा खाना चाहता था और उससे बिल्कुल आम विषयों पर बात करना चाहता था।
एक और बुकिंग चार घंटे की थी। इसमें एक महिला को एक सीईओ की स्पीच की प्रैक्टिस में मदद करनी थी। उसे बस एक कुर्सी पर चुपचाप बैठना था। उसे एक शानदार ड्रेस पहनकर एक दर्शक की तरह दिखना था और जब सीईओ अपनी स्पीच की रिहर्सल कर रहे थे, तो उसे बस उनकी बातें सुनने का रोल करना था," एजेंसी ने बताया।
बर्गर ने कहा कि महिलाओं को असाधारण यौन अनुभवों के लिए काम पर रखा जाता है और अक्सर उनसे एनडीए (नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) पर साइन करवाए जाते हैं। उन्होंने कहा, “सबसे एक्सट्रीम डेटिंग में सेक्स पार्टी, क्रेजी कामुकता और अजीब रोल-प्ले जैसी चीजें भी शामिल होती हैं।”
