क्रिकेट की ‘होली ग्रेल’ बनी डॉन ब्रैडमैन की टोपी, जानें क्यों है इतनी खास । Sir Don Bradmans

Share this Video

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन से जुड़ी एक ऐतिहासिक चीज हाल ही में सुर्खियों में आई है। उनकी मशहूर बैगी ग्रीन कैप नीलामी में रिकॉर्ड कीमत तक पहुंच गई। ये वही टोपी है जिसे सर डॉन ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पहना था। इस टोपी की खास बात ये है कि इस सीरीज में ब्रैडमैन ने भारतीय क्रिकेटर श्री रंगा वासुदेव सोहनी को गिफ्ट की थी। 78 सालों से सोहनी परिवार इस कैप को संजोय हुए था, लेकिन अब जब इस कैप की नीलामी हुई।

Related Video