स्कूल गया था पोता, घर लौटा तो दिखा मौत का मंजर… एटा में 4 हत्याओं से कांपा इलाका
Etah Family Murder : एटा के नगला प्रेमी गांव में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सास-ससुर, बहू और मासूम पोती को ईंट से कुचलकर मारा गया। स्कूल गया पोता ही बचा। पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी।

एटा में दिल दहला देने वाली वारदात: दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या
एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले से सोमवार को ऐसी वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के नगला प्रेमी गांव में दिनदहाड़े एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घर के भीतर सास-ससुर, बहू और मासूम पोती के खून से सने शव मिलने के बाद गांव में दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि नगला प्रेमी गांव निवासी गंगा सिंह दोपहर के समय अपनी दुकान से घर लौटे थे। घर में उनकी पत्नी श्यामा देवी, बहू रत्ना और पोती ज्योति मौजूद थीं। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर सभी पर भारी वस्तु से हमला कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ वार कर चारों को मौत के घाट उतार दिया गया।
ईंट से कुचलकर की गई निर्मम हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों की हत्या बेहद बेरहमी से की गई। दो मंजिला मकान के एक कमरे में गंगा सिंह का शव बेड पर पड़ा मिला, जबकि बहू और पोती की लाशें पास ही फर्श पर थीं। श्यामा देवी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
#ETAH
एटा में चार हत्याओं की सनसनीखेज वारदात हुई है। बदमाशों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी, जिनमें एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में एक दंपति, उनकी बहू और युवती शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। @CMOfficeUP@Uppolice… pic.twitter.com/Yjj46mxCKI— UN News (@UNNEWS_24X7) January 19, 2026
स्कूल से लौटा पोता, देख कांप उठा पूरा गांव
इस परिवार में सिर्फ एक ही सदस्य की जान बच सकी—गंगा सिंह का पोता, जो घटना के वक्त स्कूल गया हुआ था। छुट्टी के बाद जब वह घर लौटा और अंदर का मंजर देखा, तो उसकी चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन जो देखा, उसे देखकर हर कोई सन्न रह गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
#एटा
♦एटा में दिनदहाड़े चार मर्डर से मचा हड़कंप
♦एटा मे दिन दहाड़े एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या,
♦बुजुर्ग गंगा सिंह,पुत्र बधु रत्ना सिंह और नातिन ज्योति की दर्दनाक हत्या वही बुजुर्ग महिला श्यामा देवी ने उपचार के दौरान तोड़ा मौत
♦घटना की भनक लगते ही… pic.twitter.com/X9ENpwhrMW— Knews (@Knewsindia) January 19, 2026
मौके पर पुलिस-फॉरेंसिक टीम, जांच तेज
सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात की गंभीरता को देखते हुए एटा के पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है। घर और आसपास के इलाके की बारीकी से जांच की जा रही है।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
दिनदहाड़े इस तरह पूरे परिवार की हत्या कर हमलावरों का फरार हो जाना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है और हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। गांव में तनाव का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

