
'कपिल शर्मा को उठाकर पटकना पड़ा' ट्रंप और सेलब्स का बाबा रामदेव ने लिया मजा
योग गुरु बाबा रामदेव रविवार को झज्जर के गांव डावला में रामचंद्र पहलवान की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटेन के पतन पर बड़ा बयान दिया है."ट्रंप के बाजे बजेंगे" : रामदेव ने कहा कि "जो बोलता है, ट्रंप उसे ठोकता है. हमारा तो क्या ठोकेगा. हमको वो वेनेजुएला के मादुरो की तरह उठा भी नहीं सकता. इतना तो दमखम हमारे भीतर भी है. लेकिन देखना, थोड़े दिन बाद इस ट्रंप के भी बाजे बजेंगे. कुछ नहीं है दुनियादारी में. असली धन आदमी का ज्ञान है. उसकी भक्ति है.उसकी तपस्या है.