गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल। विरासत और विकास के संदेश के साथ खेल, विज्ञान, कृषि और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाली छह विभूतियों को मिलेगा गोरखपुर रत्न सम्मान।
गोरखपुर अब केवल पहचान का शहर नहीं रहा, यह भरोसे और बदलाव की कहानी बन चुका है। कला, संस्कृति, प्रतिभा और रोजगार को एक मंच पर लाने वाला गोरखपुर महोत्सव अपने समापन की ओर है। मंगलवार को इस महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी गोरखपुर के विकास सफर को एक नई ऊर्जा देने वाली है।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गोरखपुर ने पिछले कुछ वर्षों में जो बदलाव देखे हैं, वे इस महोत्सव के हर रंग, हर मंच और हर प्रस्तुति में झलकते हैं। यही वजह है कि गोरखपुर महोत्सव अब सिर्फ एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि विरासत और विकास के संतुलन का प्रतीक बन गया है।
पिछड़ेपन से प्रगति तक का सफर
साल 2017 से पहले गोरखपुर को अक्सर पिछड़ेपन के नजरिए से देखा जाता था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस जिले ने विकास की नई दिशा पकड़ी। बुनियादी ढांचे से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और रोजगार तक गोरखपुर ने हर क्षेत्र में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।
विकास के साथ-साथ यहां की कला और संस्कृति को भी नई पहचान मिली। पारंपरिक लोककलाओं से लेकर आधुनिक प्रस्तुतियों तक, गोरखपुर महोत्सव ने यह दिखाया कि प्रगति और परंपरा एक-दूसरे की विरोधी नहीं, बल्कि पूरक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें : महाकुम्भ 2025: 66 करोड़ श्रद्धालु, 60 लाख साइबर अटैक और ICCC की ऐतिहासिक सफलता
रामगढ़ताल के किनारे सजा संस्कृति का उत्सव
इस वर्ष गोरखपुर महोत्सव का आयोजन रामगढ़ताल के सामने स्थित चंपा देवी पार्क में किया गया। महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने किया था। कई दिनों तक चले इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प, पर्यटन और रोजगार से जुड़े प्रयासों ने लोगों का ध्यान खींचा। मंगलवार अपराह्न होने वाले औपचारिक समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति इस आयोजन को विशेष बना देगी।
छह विभूतियों को मिलेगा ‘गोरखपुर रत्न सम्मान’
समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छह विशिष्ट व्यक्तियों को ‘गोरखपुर रत्न सम्मान’ प्रदान करेंगे। यह सम्मान उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने कार्य से न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
खेल के क्षेत्र से तीन प्रतिभाएं
- शिवम यादव: पैरा बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी। थाईलैंड में आयोजित पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।
- अनन्या यादव: अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी। नवंबर 2025 में थाईलैंड में हुई आईएचएफ ट्रॉफी में रजत पदक हासिल किया।
- नीतिश सिंह: अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही। अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो, यूरोप की माउंट एलब्रुस और तुर्की की अरारत चोटी को फतह कर चुके हैं। वर्ष 2023 में विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित।
विज्ञान, कृषि और समाजसेवा का योगदान
- प्रो. शरद मिश्रा: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में प्रोफेसर। 25 वर्षों के शोध अनुभव के साथ गोरखपुर क्षेत्र में भूजल में आर्सेनिक प्रदूषण पर महत्वपूर्ण शोध और उसके समाधान पर काम किया। गॉल ब्लैडर कैंसर पर भी उनका शोध उल्लेखनीय रहा है।
- अविनाश कुमार मौर्य: प्रगतिशील किसान। औद्यानिक फसलों, खासतौर पर टमाटर की उन्नत खेती से एक हेक्टेयर में 10 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा अर्जित कर किसानों के लिए नई राह दिखाई।
- आशीष श्रीवास्तव: सक्रिय समाजसेवी, जो सामाजिक सरोकारों के साथ लंबे समय से जुड़े रहे हैं और जमीनी स्तर पर बदलाव के लिए काम कर रहे हैं।
गोरखपुर महोत्सव बना पहचान का मंच
गोरखपुर महोत्सव आज उस सोच का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें स्थानीय प्रतिभा को पहचान, युवाओं को अवसर और परंपराओं को सम्मान मिलता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाला समापन समारोह न सिर्फ बीते आयोजनों की सफलता का प्रतीक होगा, बल्कि आने वाले समय में गोरखपुर के विकास की दिशा भी तय करेगा।
विरासत को संजोते हुए विकास की रफ्तार को बनाए रखने का यह संदेश गोरखपुर महोत्सव को एक साधारण आयोजन से कहीं आगे ले जाता है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं
