दादरी का दहला देने वाला दृश्य, मंजर इतना भयानक कि लोगों को याद आई 'अखलाक' की मौत
Greater Noida Barat Fight Viral Video : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का मारपीट का एक वीडियो जमकर वारलय हो रहा है। जहां शादी की रस्मों के दौरान 40 दबंगों ने बारातियों पर लाठी-डंडों और फरसों से हमला कर दिया।

ग्रेटर नोएडा में शादी का जश्न चीखों बदला
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक शादी समारोह के बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए। यह भयावह दृश्य देखकर लोगों को दादरी के "अखलाक" की मौत याद आ गई, क्योंकि यह घटना भी उसी इलाके की है। एक तरफ जहां शादी की रस्में निभाई जा रही थीं, वहीं दूसरी ओर 30-40 दबंगों ने बारातियों ने लाठी-डंडों और फरसों से हमला कर दिया।
घटना दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव
दरअसल, यह घटना दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव की है। जहां शुक्रवार रात बारात डंकौर थाना क्षेत्र के जगनपुर गांव से रामपुर फतेहपुर पहुंची थी। लेकिन इसी दौरान शादी में जमकर बवाल हो गया। शादी में आए लोगों पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर हमला कर दिया। जिसमें एक ही परिवार के 7 लोग घायल हुए हैं।
फरसा और लाठी-डंडों से किया अटैक
बताया जाता है कि बारात में देशराज सिंह अपने पूरे परिवार के साथ गए थे। जब बारात चढ़त से पहले मिलाई की रस्म की जा रही थी तभी कई गाड़ियों में सवार होकर 40 हमलावर मौके पर पहुंचे। उनके हाथों में फरसा और लाठी-डंडे थे। जिन्होंने गाड़ी से उतरते ही हमला करना शुरू कर दिया।
A fierce fight broke out during a wedding in Greater #Noida
This incident occurred in Rampur Fatehpur village, under the Dadri police station area. According to reports, the wedding procession arrived in Rampur Fatehpur from Jaganpur village under the Dankaur police station area pic.twitter.com/qPVx8Vjzxa— Siraj Noorani (@sirajnoorani) January 24, 2026
कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स रामपुर गांव पहुंच गई। गांव में कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। वहीं मामले की जांच करने के लिए एक टीम का गठन भी किया गया है। हालांकि हमला करने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने इन हमलावरों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों के बीच पहले ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दूसरा पक्ष भी जगनपुर गांव का ही रहने वाला है। कुछ दिन पहले भी इन लोगों के बीच झगड़ा हुआ था।
लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला
बताया जा रहा है कि लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और आरोपी जानवरों की तरह उनको लाठी-डंडों से सड़की पर घिसीटते हुए पीटते रहे। वह बुरी तरह चीखते रहे, लेकिन उन्होंने मारना नहीं छोड़ा। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया और भगदड़ मच गई।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।