भारत के वो 7 विमान हादसे जिनसे हिल गया पूरा देश-नेता, जनरल और उद्योगपति तक की गई जान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार समेत सभी 6 लोगों की बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन क्रैश होने से मौत हो गई। यहां जानिए उन 7 जाने-माने भारतीयों की लिस्ट, जिनकी पिछले कुछ सालों में प्लेन या हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो चुकी है।

Ajit Pawar Plane Crash: भारत में जब भी किसी हाई-प्रोफाइल प्लेन क्रैश या हेलीकॉप्टर हादसे की खबर आती है, पूरा देश सिहर उठता है। 28 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एवं एनसीपी प्रमुख अजीत पवार की प्लेन क्रैश हादसे में मौत किे बाद से तमाम सवाल उठने लगे हैं। आइए आज आपकों उन 7 हस्तियों के बारे में बताते हैं जिनकी हाल के वर्षों में विमान क्रैश हादसे में जान जा चुकी है। हालांकि इन सभी हादसों के पीछे की जो वजहें अब तक सामने आईं हैं, उन पर भराेसा करना कठिन हो रहा है। मौसम, तकनीकी खराबी या मानवीय चूक? जानिए हाई-प्रोफाइल विमान हादसों की पूरी कहानी।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (28 जनवरी 2026)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारामती में लैंडिंग के दौरान एक विमान दुर्घटना की खबर सामने आई, जिसमें DGCA के हवाले से जान-माल के नुकसान का दावा किया गया। हालांकि, ऐसे मामलों में आधिकारिक ब्रीफिंग निर्णायक होती है। यह घटना फिर याद दिलाती है कि छोटे एयरपोर्ट्स, मौसम और रनवे कंडीशन्स कितने अहम होते हैं।
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (2025)
एक एयर इंडिया ड्रीमलाइनर (Boeing 787) के टेक-ऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्टेड घटना ने देश को झकझोर दिया। मृतकों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल थे, जो हाल के सालों में भारत के सबसे हाई-प्रोफाइल विमान हादसों में से एक था। बड़े विमानों में भी टेक-ऑफ/लैंडिंग फेज सबसे संवेदनशील माने जाते हैं-जहां सेकंडों में फैसले जान बचा या गंवा सकते हैं।
जनरल बिपिन रावत (2021)
तमिलनाडु के कुन्नूर के पास Mi-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत , उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों का निधन आधिकारिक रूप से पुष्टि-शुदा त्रासदी है। जांच में मौसम और विज़िबिलिटी जैसे कारकों पर जोर दिया गया-जिससे VIP हेलीकॉप्टर SOPs में बदलाव आए।
दोरजी खांडू (2011)
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की तवांग-ईटानगर रूट पर हेलीकॉप्टर दुर्घटना ने पहाड़ी इलाकों में उड़ान के जोखिम उजागर किए। टेर्रेन और मौसम यहाँ निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
वाई.एस. राजशेखर रेड्डी (2009)
नल्लामाला जंगलों में हेलीकॉप्टर क्रैश में तत्कालीन आंध्र प्रदेश CM वाई.एस. राजशेखर रेड्डी का निधन हुआ। खराब मौसम और नेविगेशन चुनौतियां इस केस के प्रमुख पहलू रहे।
ओ.पी. जिंदल और सुरेंद्र सिंह (2005)
सहारनपुर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में उद्योगपति ओ.पी. जिंदल और हरियाणा के मंत्री सुरेंद्र सिंह की मृत्यु ने नॉन-लाइन-ऑफ-साइट फ्लाइंग के जोखिमों पर ध्यान खींचा।
संजय गांधी (1980)
दिल्ली में एक छोटे विमान को उड़ाते समय हुए हादसे में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की मौत हो गई। भारतीय एविएशन इतिहास का ये सबसे चर्चित केस है- जिसने पायलट ट्रेनिंग और सेफ्टी प्रोटोकॉल पर राष्ट्रीय बहस छेड़ी।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

