रेलवे ने कई सेवाओं वाला RailOne ऐप पेश किया है। इस ऐप से अनरिज़र्व्ड टिकट की डिजिटल बुकिंग पर 3% की छूट मिल रही है। यह ऑफ़र 14 जनवरी से 14 जुलाई तक सीमित है।

नई दिल्ली: भारत में ज़्यादातर लोग सफ़र के लिए ट्रेनों पर ही निर्भर रहते हैं। रोज़ाना हज़ारों यात्री ट्रेन से सफ़र करते हैं। पहले, रेलवे से जुड़ी अलग-अलग सेवाओं के लिए यात्री कई तरह के ऐप्स इस्तेमाल करते थे। लेकिन, अब रेलवे ने इन सभी को एक साथ मिलाकर RailOne नाम से एक ऐप लॉन्च किया है।

इस ऐप पर ट्रेन की लाइव लोकेशन देखने से लेकर खाना ऑर्डर करने तक की सुविधाएँ मौजूद हैं। यात्रियों के बीच RailOne ऐप काफी पॉपुलर हो गया है। अब, इस ऐप को और ज़्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए इंडियन रेलवे एक ऑफ़र लेकर आया है। RailOne ऐप से अनरिज़र्व्ड टिकट बुक करने पर 3% का डिस्काउंट मिलेगा। इसके लिए पेमेंट डिजिटल तरीके से करना होगा। यह ऑफ़र सिर्फ कुछ समय के लिए ही है, जो 14 जनवरी से 14 जुलाई तक चलेगा। आइए देखते हैं कि इस ऑफ़र का फ़ायदा उठाने के लिए क्या करना होगा।

1. RailOne ऐप डाउनलोड करें

ऑफिशियल ऐप स्टोर से RailOne ऐप डाउनलोड करें।

2. अकाउंट बनाने के लिए साइन इन करें

अपने मौजूदा रेलवे क्रेडेंशियल्स से लॉग इन करें या अपने मोबाइल नंबर से फटाफट रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अपना अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए OTP के ज़रिए अपनी जानकारी वेरिफ़ाई करें।

3. जानकारी देकर प्रोफ़ाइल पूरी करें

अपना नाम और कॉन्टैक्ट मोबाइल नंबर जैसी जानकारी भरें। इससे बुकिंग आसान हो जाएगी और टिकट आसानी से मिल जाएगा।

4. अपनी यात्रा और टिकट का टाइप चुनें

अनरिज़र्व्ड टिकट बुकिंग का ऑप्शन चुनें। फिर यात्रा की तारीख के साथ-साथ कहाँ से कहाँ तक जाना है, वो जानकारी भरें।

5. डिजिटल मोड से पेमेंट करें

UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग जैसा कोई भी डिजिटल पेमेंट तरीका चुनें। डिस्काउंट सिर्फ़ ऐप के ज़रिए किए गए डिजिटल पेमेंट पर ही मिलेगा।

6. कन्फ़र्म करने से पहले किराया चेक करें

अनरिज़र्व्ड टिकटों पर 3% का डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा। पेमेंट पूरा करने से पहले आपको घटी हुई कीमत दिखेगी।

7. बुकिंग के बाद अपना टिकट संभाल कर रखें

पेमेंट होते ही आपका टिकट ऐप में ही जनरेट हो जाएगा। सफ़र के दौरान चेकिंग के लिए इसे अपने फ़ोन में सेव करके रखें।