1 टॉफी की कीमत में हवाई सफर, इंडिगो का ऑफर सुन खुशी से उछल पड़ेंगे
Indigo Sale into 2026: अगर आप 2026 में छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो शानदार मौका है। इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी खास ‘Sale Into 2026’ का ऐलान किया है। इस सेल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों पर भारी छूट दी जा रही है।

बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों को खास ऑफर
इस सेल का सबसे खास ऑफर छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले परिवारों के लिए है। 0 से 24 महीने तक के बच्चे घरेलू उड़ानों में सिर्फ ₹1 के टोकन किराए पर हवाई सफर का मजा ले सकेंगे। हालांकि, इसके लिए शर्त सिर्फ इतनी है कि टिकट इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप जैसे डायरेक्ट चैनल्स से बुक होना चाहिए।
डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बंपर डिस्काउंट
इस सेल के तहत इंडिगो ने यात्रियों के लिए बेहद किफायती किराया पेश किया है। घरेलू उड़ानों के लिए टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ ₹1499 है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट महज ₹4499 में मिल रहा है। इसके अलावा IndiGoStretch (प्रीमियम कैटेगरी) के लिए चुनिंदा घरेलू रूट्स पर किराया ₹9999 से शुरू है।
कब तक बुकिंग और कब की यात्रा?
इंडिगो की इस सेल में 13 से 16 जनवरी के बीच बुकिंग करने पर ही ऑफर का फायदा मिलेगा। वहीं, इस बुकिंग पर 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच यात्रा की जा सकती है। ध्यान रहे कि टिकट उड़ान की तारीख से कम से कम 7 दिन पहले बुक करना जरूरी होगा।
Add-ons सर्विसेज पर भी जबरदस्त बचत
सिर्फ टिकट ही नहीं, इंडिगो ने अपनी कई अतिरिक्त सेवाओं पर भी शानदार छूट दी है। जैसे- चुनिंदा 6E Add-ons पर 70% तक की छूट, प्री-पेड एक्सट्रा बैगेज पर 50% की बचत, स्टैंडर्ड सीट सेलेक्शन पर 15% तक की छूट, ज्यादा आराम के लिए इमरजेंसी XL सीट सिर्फ ₹500 से।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

