प्रदर्शन, आगजनी और इंटरनेट बंद…ईरान से लौटे भारतीयों ने बयां किया खौफनाक सच, देखें वीडियो
ईरान में हिंसक विरोध, इंटरनेट बंद और सड़कों पर डर के बीच पहली उड़ानों से भारतीय दिल्ली लौटे। यात्रियों ने बताया कैसे बिना नेटवर्क, असुरक्षा और अनिश्चित हालात में गुज़रे दिन। क्या ईरान में हालात सच में सामान्य हो रहे हैं या संकट अभी बाकी है?

Indians Return From Iran: ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन और इंटरनेट बंदी के बीच, भारत लौटने वाली पहली कमर्शियल उड़ानों ने वहां के हालात की सच्चाई सामने रख दी है। दिल्ली पहुंचे भारतीय नागरिकों ने डर, असुरक्षा और संचार बाधाओं की बात कही, लेकिन साथ ही भारत सरकार और दूतावास की तत्परता के लिए आभार जताया।
ईरान से पहली उड़ान उतरीं, लेकिन सवाल कई बाकी?
ईरान से दिल्ली पहुंचीं ये दो उड़ानें किसी रेस्क्यू ऑपरेशन का हिस्सा नहीं थीं, बल्कि सामान्य कमर्शियल फ्लाइट्स थीं। फिर भी, इन उड़ानों के जरिए लौटे भारतीयों के अनुभव किसी संकट की कहानी कह रहे हैं। भारत सरकार पहले ही ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की एडवाइजरी जारी कर चुकी थी और अब हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
🇮🇷 ईरान की खबर:
भारतीय नागरिक लौटकर बोले — स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
🩺 शिराज़ यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस छात्र का कहना है:
“हमने कोई विरोध प्रदर्शन नहीं देखा।
सिर्फ सुना था, देखा कुछ नहीं।”#Iran#ShirazUniversity#BreakingNews#IndiaAbroad#FactCheckpic.twitter.com/GJD6Im5gl0— Mohsin Abbas (@Itsimran141) January 17, 2026
इंटरनेट बंद…तो परिवार से कैसे बात हुई?
ईरान से लौटी एक MBBS छात्रा ने बताया कि उसने विरोध प्रदर्शनों के बारे में सुना जरूर था, लेकिन इंटरनेट न होने की वजह से सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। कई भारतीयों ने कहा कि वे अपने परिवार से संपर्क तक नहीं कर पा रहे थे, जिससे डर और बेचैनी बढ़ गई थी। एक अन्य नागरिक ने कहा, “जब हम बाहर निकलते थे, तो प्रदर्शनकारी हमारी गाड़ी के सामने आ जाते थे। माहौल डरावना था। इंटरनेट नहीं था, इसलिए हम न परिवार को बता पाए, न दूतावास से संपर्क कर पाए।”
Delhi: An Indian national who has returned from Iran says, "The situation is stable right now. The internet was shut, and we were scared as international calls were not working and there was no connectivity. Later, international calling was restored... The Embassy and the Indian… pic.twitter.com/WWLSZxjOuA
— IANS (@ians_india) January 16, 2026
क्या प्रदर्शन सच में खतरनाक थे?
कुछ लौटे नागरिकों ने बताया कि उन्होंने आगजनी और हिंसक घटनाएं देखीं। हालांकि, कुछ का कहना है कि प्रदर्शनकारी सरकार समर्थकों की तुलना में कम थे, लेकिन माहौल अस्थिर जरूर था। सड़कों पर तनाव और अचानक हालात बिगड़ने की आशंका बनी हुई थी।
#WATCH | Delhi | An Indian national who returned from Iran says, "We were there for a month. But we were only facing problems for the last one or two weeks...When we went outside, the protesters would come in front of the car. They would cause a little trouble...The internet was… pic.twitter.com/b8MVri37Rq
— ANI (@ANI) January 16, 2026
भारतीय दूतावास की भूमिका कितनी अहम रही?
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास लगातार भारतीय नागरिकों के संपर्क में रहा। तीर्थयात्री, छात्र, कारोबारी और पर्यटकों को सलाह दी गई कि वे सुरक्षित रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। भारत लौटे लोगों ने संकट के समय दूतावास और सरकार की मदद के लिए खुलकर धन्यवाद दिया।
ईरान में हालात क्यों बिगड़े थे?
दिसंबर के आखिर में ईरान में खामेनेई सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में हिंसा में करीब 3,000 लोगों की मौत हुई। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने हालात को और गंभीर बना दिया था।
अब क्या स्थिति सुधर रही है?
कुछ लौटे नागरिकों और अधिकारियों के अनुसार, अब तेहरान समेत कई इलाकों में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नरम रुख के बाद सैन्य टकराव का खतरा भी कम होता दिख रहा है। हालांकि, भारत सरकार अभी भी सतर्क है क्योंकि ईरान में 9,000 से ज्यादा भारतीय नागरिक मौजूद हैं। पहली उड़ानों से लौटे भारतीयों की बातें साफ संकेत देती हैं कि संकट टला जरूर है, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

