83 लाख का सोना पहनने वाली गोल्डन गर्ल कौन, इस इवेंट में छाई
Desert Festival 2026 : दुनिया में भर में अपनी अलग पहचान रखने वाला जैसलमेर शहर इस समय दुल्हन की तरह सज चुका है। क्योंकि यहां आज 30 फरवरी से मरु महोत्सव (desert festival) शुरू हो चुका है।

गोल्डन गर्ल ने जीता देश ही नहीं विदेशियों का भी दिल
राजस्थान की स्वर्ण नगरी कहे जाने वाले जैसलमेर में मरु महोत्सव (desert festival) शुरू हो चुका है। पहले ही दिन एक 20 साल की लड़की ने गोल्डन बनकर देश विदेश से आए सैंकड़ों लोगों का दिल जीत लिया। जो 45 तोला गोल्ड ज्वेलरी (करीब 83 लाख रुपए) पहनकर पहुंचीं।
कौन हैं यह गोल्डन गर्ल
इस गोल्डन गर्ल का नाम कुसुम पंवार (20) है जो मूल रूप से राजस्थान में बीकानेर की रहने वाली है। डेजर्ट फेस्टिवल में मूमल बनीं कुसुम बीए सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है।
मिस पोकरण 47 लाख का गोल्ड पहनकर पहुंची
बता दें कि जैसलमेर में मरु महोत्सव (desert festival) में मिस पोकरण-2026 रही बीकॉम सेकेंड ईयर की स्टूडेंट वर्षा भाटी भी पहुंची। जिन्होंने 47 लाख की गोल्ड ज्वेलरी पहन रखी थी।
मनीष पंवार मिस्टर डेजर्ट बने
इस साल के जैसलमेर के मरु महोत्सव (desert festival) में दाढ़ी-मूंछों की प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें मक्खन से मालिश करने वाले जैसलमेर के मनीष पंवार मिस्टर डेजर्ट बने। वहीं मूंछ प्रतियोगिता में गोपाल सिंह को विजेता घोषित किया गया।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

