जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकियों के एक ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान, 1200 फीट की ऊंचाई पर बने कारगिल-स्टाइल बंकर में मैगी, सब्जियां और खाने-पीने का दूसरा सामान मिला है।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकियों के एक ठिकाने पर छापा मारा। इस दौरान, 1200 फीट की ऊंचाई पर बने कारगिल-स्टाइल बंकर में मैगी, सब्जियां और खाने-पीने का दूसरा सामान मिला है। रविवार को किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे हुए बंकर पर हमला किया। इस दौरान, आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसमें 7 जवान घायल हो गए और एक शहीद हो गया। इसी बंकर से खाने-पीने का सामान मिला है।
आतंकियों के पास 3-4 महीने का राशन मिला
आतंकियों के पास से 3-4 महीने के लिए 50 मैगी पैकेट, 15 तरह के मसाले, 20 किलो बासमती चावल, टमाटर-आलू जैसी सब्जियां, एक गैस सिलेंडर और जलाने की लकड़ी मिली है। यह भी पता चला है कि वे बिरयानी खा रहे थे। अब सवाल उठता है कि बिरयानी के लिए चावल, अंडे और घी कहाँ से आए? इनकी सप्लाई कौन कर रहा था? शक है कि इसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस बंकर में जैश कमांडर सैफुल और उसका सहयोगी आदिल ठहरे हुए थे।
