जबलपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह आयोजित हुआ। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहितों को आशीर्वाद दिया और प्रत्येक जोड़े को ₹49,000 की सहायता राशि प्रदान की।
जबलपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज जबलपुर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह समारोह में सहभागिता की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखी, समृद्ध और मंगलमय दाम्पत्य जीवन की कामना की।
नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता का वितरण
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को ₹49,000 की राशि का चेक प्रदान किया। यह सहायता विवाह के उपरांत नवदंपतियों को आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन की दिशा में सहयोग प्रदान करती है।
विकसित भारत के संकल्प में सभी की सहभागिता जरूरी: जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विवाह भारतीय संस्कृति का एक पवित्र संस्कार है, जो विश्वास, प्रेम और सहयोग पर आधारित होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग से सक्रिय सहभागिता और सहयोग का आह्वान किया।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर हुआ सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है, जिसे विवाह के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस दिन संपन्न हुए विवाह नवदंपतियों के जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएंगे।
सशक्त परिवार से सशक्त समाज का निर्माण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मजबूत परिवार ही सशक्त समाज की आधारशिला होते हैं। नवविवाहितों का सुखद और संतुलित दाम्पत्य जीवन सामाजिक समरसता, संस्कार और पारिवारिक मूल्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


