14 जनवरी से शिमला-कुल्लू और शिमला-रिकांग पियो के लिए डेली हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है। उड़ान योजना के तहत किराया क्रमशः ₹3,500 और ₹4,000 होगा। इसका संचालन हेरिटेज एविएशन करेगी।
नई दिल्ली: भारत के मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन कुल्लू और शिमला को जोड़ने वाली डेली हेलीकॉप्टर सर्विस जल्द ही शुरू होगी। शिमला को कुल्लू और रिकांग पियो से जोड़ने वाली यह सर्विस केंद्र सरकार की उड़ान योजना का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि हेरिटेज एविएशन 14 जनवरी से शिमला के संजौली से कुल्लू के भुंतर और शिमला से किन्नौर के रिकांग पियो तक डेली हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करेगी।
शिमला-कुल्लू रूट पर हेलीकॉप्टर यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति 3,500 रुपये आएगा। वहीं, शिमला-रिकांग पियो रूट पर शुरुआत में प्रति व्यक्ति 4,000 रुपये का किराया लगेगा। हेरिटेज एविएशन के संस्थापक और सीईओ रोहित माथुर ने एक बयान में कहा कि शिमला-कुल्लू रूट पर रोजाना दो उड़ानें होंगी, जबकि शिमला-रिकांग पियो रूट पर शुरुआत में दिन में केवल एक ही सर्विस होगी। इस सर्विस के लिए छह सीटों वाले एयरबस H125 हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। रोहित माथुर ने यह भी बताया कि 8 जनवरी को इसका ट्रायल रन किया गया था और हिमाचल प्रदेश सरकार ने पूरा समर्थन देने का भरोसा दिया है।
फिलहाल, हेरिटेज एविएशन उत्तराखंड में 11 कस्बों और शहरों को जोड़ने वाली डेली रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम फ्लाइट सर्विस चला रही है। वहीं, संजौली हेलीपोर्ट, जिसका उद्घाटन जनवरी 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था, 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। लेकिन, अब तक यह हेलीपोर्ट चालू नहीं था। इसकी कुल लागत में से 12 करोड़ रुपये स्वदेश दर्शन कार्यक्रम के हिमालयन सर्किट के तहत और 6 करोड़ रुपये उड़ान-2 योजना के तहत मिले थे।
