PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?
UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सोमवार को भारत पहुंचे। इस दौरान PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव किया। बाद में पीएम मोदी नाहयान को अपने सरकारी आवास ले गए, जहां उन्होंने अपने खास मेहमान को पारंपरिक भारतीय तोहफे दिए।

शेख जायद ने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर उनके साथ मीटिंग की। विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच व्यापार, निवेश, रक्षा सहयोग, ऊर्जा और दुनिया से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति नाहयान को एक शाही नक्काशीदार लकड़ी का झूला तोहफे में दिया, जो गुजरात का एक खूबसूरत नक्काशीदार लकड़ी का झूला है। यह कई गुजराती परिवारों का मुख्य हिस्सा होता है।
हाथ से बनाए गए इस झूले में फूलों और पारंपरिक डिजाइन की बारीक नक्काशी की गई है, जो कुशल कारीगरी को दिखाती है। गुजराती संस्कृति में, झूला पीढ़ियों के बीच एकजुटता, बातचीत और जुड़ाव का प्रतीक है। यह तोहफा UAE द्वारा 2026 को परिवार के वर्ष के रूप में घोषित करने से भी जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा, PM ने उन्हें एक सजे हुए चांदी के डिब्बे में पश्मीना शॉल भी तोहफे में दी। पश्मीना शॉल कश्मीर से आती है और बहुत महीन ऊन से हाथ से बनाई जाती है। यह बेहद मुलायम और गर्म होती है। यह शॉल तेलंगाना में बने एक सजावटी चांदी के डिब्बे में रखी गई है। ये दोनों मिलकर भारत की हथकरघा और हस्तशिल्प की समृद्ध परंपरा को दिखाते हैं।
पीएम मोदी ने शेखा फातिमा बिन्त मुबारक अल केतबी को भी एक सजे हुए चांदी के डिब्बे में पश्मीना शॉल तोहफे में दी गई। उन्हें एक सजे हुए चांदी के डिब्बे में कश्मीरी केसर भी तोहफे में दिया गया। कश्मीर घाटी में उगाया जाने वाला केसर अपने गहरे लाल रेशों और जबर्दस्त खुशबू के लिए मशहूर है।
बता दें कि यह दौरा भारत-UAE व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने तथा आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग के नए रास्ते खोलने के मौके देगा।
संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार होता है। इसमें UAE ने भारत से 2 लाख करोड़ रुपए का इम्पोर्ट किया है।
UAE को भारत पेट्रोलियम से बने उत्पाद, मेटल, स्टोन, जेम्स एंड ज्वैलरी, मिनरल्स, फूड आइटम जैसे अनाज, चीनी, फल और सब्जियां, चाय, मांस और सीफूड, टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग मशीनरी प्रोडक्ट और केमिकल्स वगैरह निर्यात करता है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

