सूरत पुलिस का गजब Idea : पतंग के मांजे से नहीं कटेगी गर्दन ना होगा एक्सीडेंट
Kite Festival 2026 : पतंग का मांजा इतना पैना और खतरनाक होता है कि इससे गंभीर कट या मौतें भी हो जाती हैं। मांजा से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने शानादार आईडिया निकाला है। जिसकी खूब तारीफ हो रही है। जिससे हादसों में कमी आएगी।

रत पुलिस ने एक शानदार आईडिया
पतंग फेस्टिवल खुशियों का त्यौहार है, लेकिन इस खुशी में चाईनीज माजा मातम भी पसार देता है। आए दिन राह चलते लोगों की गर्दन कट जाती है और मौत तक हो जाती है। लेकिन गुजरात की सूरत पुलिस ने एक शानदार आईडिया खोजकर बड़ा अभियान चलाया है। जिसके सड़क दुर्घटनाओं और सिर की चोटों में कमी लाई जा सके।
क्या है सूरत पुलिस का "सेफ्टी गार्ड"
दरअसल, सूरत पुलिस मकर संक्राति से पहले पतंग की मांजा से दोपहिया वाहन चालकों को बचाने के लिए यह अभियान चला रही है। जिसके तहत वह "सेफ्टी गार्ड" लगा रही है। इसके साथ हेलमेट और कॉलर भी पहनाया जा रहा है।
अब मांजे से नहीं कटेगी गर्दन
क्योंकि जब बच्चे पतंग उड़ाते हैं तो यह मांजा हवा में होता है। जो दोपहिया वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, जिससे गंभीर कट या मौत भी सकती हैं। जब पतंग कटती है तो आपकी गर्दन भी कट सकती है। इसलिए सूरत पुलिस यह अभियान चला रही है।
ब्लू कलर का स्कार्फ भी बंट रही पुलिस
सूरत पुलिस सेफ्टी गार्ड के साथ एक ब्लू कलर का स्कार्फ बांट रही है। ताकी मांजा से गर्दन में कोई चाट नहीं पहुंचाए। इस तस्वीर में पुलिस अफसर एक कॉलेज छात्रा गे गले में खुद कॉलर बांध रहे हैं।
सूरत पुलिस चला रही विशेष अभियान
सूरत पुलिस सेफ्टी गार्ड और स्कार्फ के साथ साथपतंग की उन दुकानों पर भी पहुंच रही है, जहां चाईनीज मांजा बेचा जाएगा। पुलिस ने चाईनीज मांजे से पर रोक लगा दी है। साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायद ती गई है। इसके अलावा पतंग उड़ाने वालों को विशेष अभियान भी चालाया जा रहा है।