Prayagraj: माघ मेले में लगी आग, जान बचाकर भागे कल्पवासी
Prayagraj Magh Mela Fire: प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान मंगलवार 13 जनवरी की शाम नारायण शुक्ला धाम शिविर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 15 टेंट और 20 दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगते ही शिविर में रह रहे कल्पवासी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

आग से अफरा-तफरी, कल्पवासी सुरक्षित बाहर निकले
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिविर में करीब 50 कल्पवासी कल्पवास कर रहे थे, जो समय रहते वहां से सुरक्षित बाहर निकल आए। एक कल्पवासी के हल्का झुलसने की सूचना है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक किसी गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं की गई है।
आग लगने की वजह क्या बताई जा रही?
जैसे ही आग की लपटें उठीं, लोगों में भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना मेला प्रशासन को दी गई। मौके पर पहुंची 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे सतुआ बाबा
आग की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी संत सतुआ बाबा मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली और हालात का जायजा लिया।
पहले भी माघ मेले में हो चुकी हैं आग की घटनाएं
बता दें कि माघ मेले में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। सोमवार को सेक्टर नंबर 2 में एक पटरी व्यवसायी की दुकान में सिलेंडर लीकेज से हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया था। रविवार को सेक्टर नंबर चार, खाक चौक लालकोठी मुकाम अयोध्या के शिविर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी इस घटना में चित्रकूट से आए कल्पवासी शीतला प्रसाद त्रिपाठी का सामान जलकर नष्ट हो गया था।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

