सीएम युवा योजना में जौनपुर ने 132% लक्ष्य प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। आजमगढ़ दूसरे और हरदोई तीसरे स्थान पर रहे। यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर को सम्मानित करेंगे।
लखनऊ। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा योजना) का शत-प्रतिशत लाभ देने में जौनपुर जनपद पिछले कई महीनों से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। 22 जनवरी तक के आंकड़ों के अनुसार, योजना के क्रियान्वयन में आजमगढ़ दूसरे और हरदोई तीसरे स्थान पर रहे। यूपी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर जिले को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की दिशा में योगी सरकार का फोकस
योगी सरकार उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में लगातार ठोस कदम उठा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान युवाओं की पहली पसंद बनकर उभरा है।
सीएम युवा योजना को युवाओं का बढ़ता भरोसा
सीएम युवा योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक प्रदेश भर से करीब साढ़े तीन लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025-26 में योगी सरकार ने 1.5 लाख लोन वितरण का लक्ष्य रखा है। बड़ी संख्या में आवेदन यह स्पष्ट करते हैं कि युवा इस योजना के माध्यम से अपने उद्यम और सपनों को साकार कर रहे हैं।
प्रदेश स्तर पर लोन वितरण की स्थिति
वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक पूरे प्रदेश से 3,34,337 युवाओं ने लोन के लिए आवेदन किया है। इनमें से 2,81,277 आवेदन बैंकों को भेजे गए, 1,06,772 आवेदनों को बैंक स्वीकृति और 1,03,353 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन वितरित किया जा चुका है।
जौनपुर ने लक्ष्य से 132% अधिक युवाओं को दिया लाभ
सीएम युवा योजना में जौनपुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जिले में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को बैंकों से जोड़कर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष में जौनपुर को 2,500 लोन वितरण का लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष
- 8,240 आवेदन प्राप्त हुए
- 7,033 आवेदन बैंकों को भेजे गए
- 3,315 युवाओं को लोन वितरित किया गया
इस प्रकार जौनपुर ने 132 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्ति कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
यूपी दिवस पर जौनपुर को मिलेगा सम्मान
उत्कृष्ट कार्य और शत-प्रतिशत से अधिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस के अवसर पर जौनपुर जिले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।
आजमगढ़ में ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप से मिली गति
आजमगढ़ जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अप्रैल 2025 से पहले आजमगढ़ योजना में 25वें स्थान पर था, लेकिन इसके बाद ब्लॉक स्तर पर वर्कशॉप आयोजित कर बैंकर्स और आवेदकों की आमने-सामने काउंसिलिंग कराई गई।
इसी प्रयास का परिणाम है कि आजमगढ़ पिछले कई महीनों से प्रदेश में लगातार दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में
- लक्ष्य: 2,500 लोन
- आवेदन: 7,315
- बैंक को भेजे गए आवेदन: 6,253
- वितरित लोन: 3,219
इस प्रकार लक्ष्य पूर्ति 128.76 प्रतिशत रही।
हरदोई तीसरे स्थान पर, अन्य जिलों का भी शानदार प्रदर्शन
हरदोई जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर युवाओं को सीएम युवा योजना का लाभ दिया जा रहा है। हरदोई को 2,800 लोन वितरण का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष
- 10,930 आवेदन प्राप्त हुए
- 8,449 आवेदन बैंकों को भेजे गए
- 2,628 युवाओं को लोन वितरित किया गया
इसके अलावा अंबेडकरनगर चौथे और झांसी पांचवें स्थान पर रहा जबकि कौशांबी, बहराइच, रायबरेली और महराजगंज का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।


