बर्फ की चादर को जब चीरती निकली वंदे भारत, दिखा स्विट्जरलैंड जैसा नजारा
Vande Bharat Express Train : इंटरनेट पर जम्मू-कश्मीर में बर्फीली वादियों के बीच दौड़ती वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है। यह दृश्य इतना मनमोहक है कि लोग इसकी तुलना स्विट्जरलैंड से कर रहे हैं। जिसे स्थानीय विधायक ने शेयर किया है।

जम्मू-कश्मीर में दिखा मनमोहक दृश्य
सोचिए अगर आप भारत में ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपको स्विट्जरलैंड जैसा नजारा दिख जाए तो आपकी यह जर्नी सबसे यादगार होगी। कुछ ऐसी ही मनमोहक दृश्य जम्मू-कश्मीर में दिखा है। जहां बर्फीली वादियों के बीच, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आई।
बर्फीली वादियों में दौड़ी वंदे भारत
दरअसल, बर्फीली वादियों के वंदे भारत एक्सप्रेस का मनमोहक वीडियो जम्मू कश्मीर के बानीहाल से विधायक सज्जाद शाहीन ने शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर ट्रेन की रफ्तार की तरह वायरल हो गया। यूजर इस वीडियो को देख शानदार कमेंट्स कर इस यादगार सफर को मिस कर रहे हैं।
जैसे ट्रेन स्विट्जरलैंड की प्रसिद्ध आल्प्स में दौड़ी रेल
कुछ यूजर ने वंदे भारत ट्रेन के इस शानदार नजारे की तुलना स्विट्जरलैंड की प्रसिद्ध आल्प्स रेलगाड़ियों से कर दी। उन्होंने कहा-अगर आपको यह दृश्य देखना है तो आप इस समय बर्फ से ढके बानीहाल क्षेत्र से गुजरती वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार हो जाएं।
The #VandeBharat Express passing through picturesque #Banihal Valley. @RailMinIndia@AshwiniVaishnaw@RailwayNorthernpic.twitter.com/ZybV2rbDMd
— Sajjad Shaheen (@sajjadshaheen) January 24, 2026
पटरियों से लेकर पहाड़ों तक जमी बर्फ
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस हिमालयी चोटियों के बीच फैली सफेद बर्फ की मोटी चादर को चीरती हुई दौड़ती दिख रही है। आलम यह था कि पटरियों से लेकर पहाड़ों तक हर तरफ जमी बर्फ ही बर्फ नजरा आ रहा था।
इस सीजन की पहली बर्फबारी
बता दें कि इन दिनों जम्मू-कश्मीर में एक तरफ जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं इस सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है। जब टूरिस्टों को बंदे भारत का यह दृश्य दिखा तो इससे यह साफ होता है कि यह सीन सिर्फ आकर्षक नहीं, बल्कि इस बात का सबूत भी है कि भारत रेलवे कनेक्टिविटी रेल कठिन से कठिन इलाकों में भी मौजूद है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

