
मनाली में आफ़त बनी बर्फ़बारी, घंटों जाम में फँसे सैकड़ों वाहन
हिमाचल प्रदेश के मनाली और कुल्लू में भारी बर्फ़बारी के बाद हालात बिगड़ गए।पर्यटकों की भारी भीड़ और लगातार हुई बर्फ़बारी के चलते मनाली–कुल्लू हाईवे सहित कई प्रमुख सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।ड्रोन से सामने आए दृश्य चौंकाने वाले हैं, जहाँ बर्फ़ से ढकी सड़कों पर सैकड़ों वाहन घंटों तक फँसे नजर आए। कई पर्यटकों को अपनी गाड़ियों में ही रात बिताने को मजबूर होना पड़ा।