क्या था बेटे Agnivesh का सपना, जिसे Anil Agarwal ने बताया...बोले-मैं पूरा करूंगा
Anil Aggarwal Son Dies : अग्निवेश अग्रवाल की मौत ने ना सिर्फ अनिल अग्रवाल के परिवार बल्कि पूरे कारोबार जगत को दुखी कर दिया है। पीएम मोदी ने धुख जताया है। वहीं वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा-यह जीवन का सबसे अंधकारमय दिन।

बेटे की मौत से टूटे अनिल अग्रवाल
भारत से लेकर अमेरिका और लंदन तक अपना कारोबार फैलाने वाले अरबपति उद्योगपति और वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश का न्यूयार्क में निधन हो गया। इस खबर ने बिजनेस जगत में शोक की लहर है। पीएम मोदी से लेकर देश की कई जानी मानी हस्तियों ने दुख जताया है।
अनिल अग्रवाल के जीवन का सबसे अंधकारमय दिन
49 साल की उम्र में बेटे के निधन से कारोबारी अनिल अग्रवाल पूरी तरह टूट चुके हैं। उन्होंने बेटे की मौत के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा-हमें लगा था कि बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।" उन्होंने मौत की सूचना देते हुए उस पल को जीवन का सबसे अंधकारमय दिन बताया।
वो मेरा दोस्त और मेरा गर्व था…
अनिल अग्रवाल ने बताया कि बेटे अग्निवेश की आत्मनिर्भर सपने में गहरी आस्था थी। वो अक्सर मुझसे कहता था कि पापा हमारे देश में किसी चीज की कमी नहीं है, फिर हम पीछे क्यों हैं। मेरे लिए वह मेरा बेटा नहीं, वो मेरा दोस्त और मेरा गर्व था।
अनिल अग्रवाल ने बताया बेटे का क्या था सपना
अनिल अग्रवाल ने बेटे का सपना बताते हुए बताया कि अग्निवेश का ड्रीम था कि भारत का एक भी बच्चा भूखा नहीं सोना चाहिए। हर गरीब से गरीब बच्चे को एजुकेशन मिले। भारत की हर बेटी और महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हों। इसके अलावा वो चाहता था कि देश के हर युवा के पास नौकरी या अपना काम होना चाहिए।
पूरा अग्रवाल परिवार एक फ्रेम में
इस तस्वीर में नजर आ रहा पूरा अग्रवाल परिवार है। जिसमें वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, उनकी पत्नी किरण अग्रवाल, बेटे अग्निवेश अग्रवाल, बेटी प्रिया और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। जिन्होंने एक साथ डिनर किया।
अनिल अग्रवाल पूरा करेंगे बेटे का सपना
अनिल अग्रवाल ने आगे लिखा-बेटा तुमने जो भी सपना देखा है, मैं रोशनी बनकर उसको आगे बढ़ाने की कोशिश करता रहूंगा। मुझे नहीं पता कि यह रास्ता तुम्हारे बिना कैसे तय करूंगा। उन्होंने कहा कि बेटा तुम हमारे दिलों में हो, बेटा तुम हमारे काम और उन जिंदगियों में हमेशा जिंदा रहोगे, जिन्होंने तुम्हारी जिंदगी को छुआ है।

