- Home
- News
- Sadhvi Prem Baisa Mistry : 5 फोटोज में प्रेम बाईसा की पूरी कहानी, क्या है 30 सेकंड में मौत का राज
Sadhvi Prem Baisa Mistry : 5 फोटोज में प्रेम बाईसा की पूरी कहानी, क्या है 30 सेकंड में मौत का राज
Sadhvi Prem Baisa Murder Mistry : राजस्थान की कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्यमयी तरीके से हुई मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पिता का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। वहीं साध्वी के अनुयायियों में इसको लेकर जमकर आक्रोश है।

कैसे हुई साध्वी प्रेम बाईसा की मौत?
पूरे राजस्थान में कथावाचक साध्वी प्रेम बाईसा की संदग्धि हालत में हुई मौत से कोहराम मचा हुआ है। पिता ने गलत इंजेक्शन लगाने से हुई मौत का आरोप अस्पताल की नर्सिंगकर्मियों पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नर्सिंग स्टाप को हिरासत में लिया है। वहीं इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। साध्वी के अनुयायियों और संत समाज को गहरे शोक में डुबो दिया है।
कौन हैं साध्वी प्रेम बाईसा
बता दें कि साध्वी प्रेम बाईसा मूल रूप से राजस्थान के बालोतरा जिले के परेऊ गांव की रहने वाली थीं। उनके पिता विरमनाथ पेशे से एक ट्रक ड्राइवर थे। वहीं उनकी मां अमरू बाईसा गृहणी थीं। साध्वी जब बहुत छोटी थीं तब उनकी माता का निधन हो गया था, बेटी को पालने में असमर्थ पिता प्रेम बाईसा को जोधपुर स्थित गुरुकृपा आश्रम में छोड़ आए थे।
साध्वी के आश्रम में आ चुके हैं कई बड़े संत
जोधपुर के गुरूकृपा आश्रम में प्रेम बाईसा राजाराम जी महाराज और संत कृपाराम जी महाराज के सानिध्य में आकर आध्यात्मकि से जुड़ गईं और कथा वाचन और भजन गाने लगीं। इसके बाद वह मशहूर कथावाचक बन गईं। इसके बाद उन्होंने गुरुकृपा आश्रम छोड़ दिया और जोधपुर में पाल रोड के पास अपनी साधना कुटीर आश्रम बनाकर रहने लगीं। बता दें कि उनके इस आश्रम के उद्घाटन में बाबा रामदेव सहित देश के कई प्रमुख साधु संत आए थे।
क्या है साध्वी प्रेम बाईसा की 30 सेकंड में मौत का राज
जोधपुर में साध्वी प्रेम बाईसा की रहस्मययी तरीके से हुई मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उनके पिता का आरोप है कि बेटी को नर्सिंग कर्मियों ने जुकाम के इलाज में लगाने वाला इंजेक्शन बोलकर लगाया था, लेकिन इंजेक्शन के लगने के 30 सेकंड बाद ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। देखते ही देखते बेटी को सांस लेने में दिक्कत होने लगी सीने में बेचैनी भी होने लगी। जिसके चलते परिवार आनन फानन में साध्वी को जोधपुर अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। पिता का आरोप है कि इंजेक्शन से हुए रिएक्शन की वजह से बेटी की मौत हुई है। लेकिन डॉक्टर अपनी लापरवाही को दवा रहे हैं। मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए।
मौत को लेकर राजस्थान में हंगामा
प्रेम बाईसा की मौत को लेकर राजस्थान में हंगामा मचा हुआ है। पाल रोड स्थित साधना कुटीर आश्रम के बाहर बड़ी संख्या में साध्वी के समर्थक जमा हो गए और उनकी के मौत के कारणों की जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Asianet News Hindi पर पढ़ें देशभर की सबसे ताज़ा National News in Hindi, जो हम खास तौर पर आपके लिए चुनकर लाते हैं। दुनिया की हलचल, अंतरराष्ट्रीय घटनाएं और बड़े अपडेट — सब कुछ साफ, संक्षिप्त और भरोसेमंद रूप में पाएं हमारी World News in Hindi कवरेज में। अपने राज्य से जुड़ी खबरें, प्रशासनिक फैसले और स्थानीय बदलाव जानने के लिए देखें State News in Hindi, बिल्कुल आपके आसपास की भाषा में। उत्तर प्रदेश से राजनीति से लेकर जिलों के जमीनी मुद्दों तक — हर ज़रूरी जानकारी मिलती है यहां, हमारे UP News सेक्शन में। और Bihar News में पाएं बिहार की असली आवाज — गांव-कस्बों से लेकर पटना तक की ताज़ा रिपोर्ट, कहानी और अपडेट के साथ, सिर्फ Asianet News Hindi पर।
