सार

फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 साल बाद पहली जीत दर्ज की है। इसके बाद ही 16 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ट्यूनिशिया पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
 

FIFA World Cup 2022 Updates. फीफा वर्ल्डकप 2022 (FIFA World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 12 साल बाद पहली जीत दर्ज की है। इसके बाद ही 16 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। ट्यूनिशिया पर मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फीफा वर्ल्डकप का पहला मैच फ्रांस से हारने के बाद निराशा के गर्त में जा चुकी ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को पलटवार किया और ट्यूनिशिया को 1-0 से हराकर नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ा दी।

मिचेल ड्यूक ने किया कमाल 
फीफा वर्ल्डकप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया 4-0 से हार गया था। तब मौजूदा चैंपियन फ्रांस ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी लेकिन ट्यूनिशिया के खिलाफ मैच के 23वें मिनट में मिचेल ड्यूक शानदार गोल करके ऑस्ट्रेलिया को मैच में आगे कर दिया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीतने में सफल रहा। इससे पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने सर्बिया को हराया था लेकिन इसके बाद यह टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई थी। यही वजह रही कि जब मैच खत्म हुआ तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी अपने आंसू नहीं रोक पाए।

कैसे किया मिचेल ने गोल
ऑस्ट्रेलिया बनाम ट्यूनिशिया का मैच शुरू हुआ तो दोनों टीमें बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं लेकिन ड्यूक ने शानदार मूव बनाते हुए गोल दागा। गुडविन के क्रास पर मिचेल ने दर्शनीय गोल किया और हवा जे बनाया क्योंकि उनके बेटे का नाम जैक्सन है। ड्यूक के बेटे जैकसन स्टेडियम में मौजूद थे और मैच देख रहे थे। इस जीत के बाद तो ऑस्ट्रेलिया के दर्शक भी गदगद हो गए और स्टेडियम में ही डांस करने लगे। विश्वकप के मैचों में यह ऑस्ट्रेलिया की कुल 7वीं जीत रही।

फ्रांस के साथ टॉप पर ऑस्ट्रेलिया
ट्यूनिशिया को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी 3 अंक हो गए हैं। साथ ही फ्रांस के भी तीन अंक हैं। दोनों टीमें अब ग्रुप डी में 3-3 अंकों के साथ टॉप पर हैं। जबकि डेनमार्क और ट्यूनिशिया के 1-1 अंक हैं। ग्रुप में अभी फ्रांस का मुकाबला ट्यूनिशिया से जबकि ऑस्ट्रेलिया का मैच डेनमार्क से होना बाकी है।

यह भी पढ़ें

FIFA World Cup 2022: इतनी हॉट है लियोनेल मेसी की वाइफ, 3 बच्चों के बाद भी है इतनी फिट