सार

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (India Open Badminton Tournament 2022) की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) का साल का पहला टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 (India Open Badminton Tournament 2022) की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। यह टूर्नामेंट बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा होगा। टूर्नामेंट के विजेता खिलाड़ी को करीब 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 

भारत समेत दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लेंगे भाग

इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड बैडमिंटन समेत भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हाल ही में नए विश्व चैंपियन बने सिंगापुर के लोह कीन यू, रजत पदक जीतने वाले किदांबी श्रीकांत और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले लक्ष्य सेन इस टूर्नामेंट में भग लेंगे। इसके अलावा दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। टूर्नामेंट में भारत से एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा भी हिस्सा लेंगे। वहीं, इंडोनेशिया के अनुभवी खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो भी यह टूर्नामेंट खेलेंगे। टूर्नामेंट 16 जनवरी तक आयोजित होगा। 

साइना नेहवाल भी लेंगी भाग 

भारतीय महिला खिलाड़ियों में सिंधु के अलावा साइना नेहवाल, मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अश्मिता चालिहा भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इंटरनेशनल खिलाड़ियों विश्व रैंकिंग की 12वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और सिंगापुर की जिया मिन यू भी भारत आएंगी। पुरुष युगल श्रेणी में चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी की जोड़ी अपना कमाल दिखाती नजर आएगी। भारतीय जोड़ी को तीन बार की विश्व चैंपियन और विश्व रैंकिंग में 2 नंबर की जोड़ी इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंडरा सेतियावान की जोड़ी से चुनौती मिलेगी। इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 8वें नंबर के इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की जोड़ी भी भारतीय जोड़ी के सामने चुनौती पेश करेगी। 

महिला युगल श्रेणी में अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। उन्हें वर्ल्ड रैंकिंग में 9वें नंबर की थाईलैंड की जोंगकोलफान कितिथाराकुल और राविंडा प्रजोंगजाई की जोड़ी से चुनौती मिलेगी। इसके अलावा गायत्री पी. और तृषा जॉली भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स के भी मैच खेले जाएंगे। वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट की दो साल के ब्रेक के बाद वापसी हो रही है। इसे कोरोनाकाल में स्थगित कर दिया गया था। इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों को सख्त कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना होगा। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह