सार
इंडिया अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम (India Women U17 Team) के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। टीम वर्तमान में यूरोप में है।
नई दिल्ली। भारत के अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया है। यौन दुराचार का आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 30 जून को जारी एक बयान में अपराधी या अपराध का उल्लेख किए बिना घटना का संकेत दिया था।
एआईएफएफ की देखरेख करने वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य डॉ. एस वाई कुरैशी ने एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया कि इंडिया महिला अंडर -17 टीम के सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
यूरोप में है अंडर 17 महिला टीम
बता दें कि एआईएफएफ ने 30 जून को कहा था कि अंडर 17 की महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ कदाचार की सूचना मिली है। टीम वर्तमान में यूरोप में है। एआईएफएफ अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करता है। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। उसके भारत आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh Birthday: इस शानदार घर में रहते है भज्जी पाजी और गीता बसरा, देखें इनसाइड फोटोज
महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत
भारत अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। 11 से 30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में मैच होंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत को यूएसए, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन यूएसए के खिलाफ करेगा। इसके बाद क्रमश: 14 और 17 अक्टूबर को मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ मैच होगा। भारत के सभी ग्रुप-स्टेज मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होंगे।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की सराहना, ट्वीट कर खिलाड़ी ने किया अभिवादन