सार
भारत के तीन मैचों में दो अंक है जबकि बांग्लादेश के इतने ही मैचों में एक अंक हैं। एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलने के बाद से टीम इंडिया का उत्साह छलांगे मार रहा है। इसी उत्साह के साथ भारतीय टीम अपने दूसरे दौर के मैच के लिए मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरी।
कोलकाता: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ ड्रा रहे फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में टीम का प्रदर्शन साल्ट लेक स्टेडियम के जबर्दस्त माहौल के सामने कुछ नहीं था । आखिरी मिनटों पर आदिल खान के गोल ने भारत को अपने से निचली रैंकिंग वाली टीम से हारने से बचाया । भारत की जीत की आस लेकर आए दर्शकों को हालांकि इस प्रदर्शन से काफी निराशा हुई ।
हम मौके का फायदा नहीं उठा पाए- छेत्री
छेत्री ने एक ट्वीट में कहा ,‘‘ हम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके जैसा साल्ट लेक स्टेडियम पर माहौल था । ड्रेसिंग रूम में इसे लेकर काफी निराशा है। हमें कई मौके मिले लेकिन हम उन्हें भुना नहीं सके । हम प्रयास करते रहेंगे।’’उन्होंने कहा कि टीम मौकों का फायदा नहीं उठा सकी और डिफेंस का प्रदर्शन भी लचर था ।
भारत के तीन मैचों में दो अंक है जबकि बांग्लादेश के इतने ही मैचों में एक अंक हैं ।
एशियाई चैंपियन कतर के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलने के बाद से टीम इंडिया का उत्साह छलांगे मार रहा है। इसी उत्साह के साथ भारतीय टीम अपने दूसरे दौर के मैच के लिए मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरी। टीम की नजर फीफा कप क्वालीफायर में पहली जीत दर्ज करने पर होगी। भारत ने पिछला मैच कतर जैसी शानदार टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें ड्रा खेलकर एक अंक हासिल किया ।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)