सार
भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी के बुडापेस्ट में चल रही विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। हरियाणा की पहलवान 73 किग्रा महिला वर्ग में शिखर पर रही।
स्पोर्ट्स डेस्क : पहलवान प्रिया मलिक (Priya Malik)ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित किया है। मीराबाई चानू द्वारा कल टोक्यो ओलंपिक 2020 में सिल्वर जीतने के ठीक एक दिन बाद एक और महिला ने देश का नाम रोशन किया है। हरियाणा की पहलवान 73 किग्रा महिला वर्ग में टॉप पर रही।
ऐसा रहा प्रिया का करियर
प्रिया मलिक की कामयाबी में उनके कोच अंशु मलिक (Anshu Malik) ने भी काफी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि अंशु मलिक के बाद अगले ओलिपिक में प्रिया भी देश का प्रतिनिधित्व करेगी। बता दें कि प्रिया ने साल 2020 में हुए नेशनल स्कूल गेम्स में गोल्ड जीता था। इसके अलावा पिछले साल पटना में हुई राष्ट्रीय कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था। प्रिया का सपना है कि वो एक दिन ओलंपिक में जाकर भारत का नाम रोशन करें।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Live: टेबल टेनिस में लगातार तीन गेम जीतने के बाद हारे भारत के साथियान ज्ञानसेकरन