सार

इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व करेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडिया ओपन चैंपियन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप (Badminton Asia Team Championship) में भारतीय बैडमिंटन टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं महिला वर्ग की कमान सैयद मोदी इंटरनेशनल फाइनलिस्ट मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) के हाथों में रहेगी। 

युवाओं पर होगी बड़ी जिम्मेदारी 

चैंपियनशिप 15 फरवरी से मलेशिया के शाह आलम स्टेडियम में आयोजित होगी। पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत सहित कई सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में खेली जाने वाली इस चैंपियनशिप में युवाओं पर पदक जीतने की जिम्मेदारी होगी। 

कई बड़े खिलाड़ी नहीं लेंगे भाग 

कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित या चोटों से उबरने के चैंपियनशिप में भाग नहीं लेंगे। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने पिछले महीने चेन्नई और हैदराबाद में खेले गए दो अखिल भारतीय रैंकिंग टूर्नामेंट्स में युवाओं के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रखी है। चैंपियनशिप के लिए रैंकिंग अंकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 

बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका 

भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अजय सिंघानिया ने शनिवार को कहा, "हम चयन के लिए घरेलू टूर्नामेंटों के प्रदर्शन को आधार मान रहे हैं। शीर्ष-25 विश्व रैंकिंग के खिलाड़ियों का सीधा चयन किया जाएगा। अधिकांश वरिष्ठ खिलाड़ी कोविड और चोट से उबरते रहे हैं, इसलिए यह हमारे लिए बेंच स्ट्रेंथ को एक अच्छा अवसर देने का सही समय है, ताकि वे टूर्नामेंट में अपनी पहचान बनाएं।"

पुरुषों की टीम ने फिलीपींस के मनीला में कॉन्टिनेंटल टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था। वहीं महिला टीम को कोविड महामारी के कारण वापस भेज दिया गया था, क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी तब यात्रा करने के लिए तैयार नहीं थीं। अनुभवी आरती सारा सुनील और रिजा महरीन के साथ सिमरन सिंघी और खुशी गुप्ता का संयोजन महिला युगल में अपनी छाप छोड़ेंगी।

टीमें इस प्रकार हैं: 

पुरुष एकल: लक्ष्य सेन, मिथुन मंजूनाथ, किरण जॉर्ज और रघु एम।

डबल्स: पीएस रवि कृष्ण/उदय कुमार शंकर प्रसाद, अम्सकरुनन हरिहरन/रुबन कुमार और डिंगकू सिंह कोंटौजम/मनजीत सिंह ख्वैराकपम।

महिला एकल: मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप, अश्मिता चालिहा और तारा शाह।

डबल्स: सिमरन सिंघी/खुशी गुप्ता, वी नीला/अरुबाल और आरती सारा सुनील/रिजा महरीन। 

यह भी पढ़ें: 

Australian Open: एशले बार्टी ने जीता महिला एकल का खिताब, 44 साल में ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला

Asian Games 2022: विश्वनाथन आनंद होंगे भारतीय शतरंज टीम के मेंटर

16 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसी की सरजमीं पर धमाका कर इस भारतीय ने रचा था इतिहास