सार

भारतीय भाला(javelin) फेंक प्लेयर नीरज चोपड़ा(Neeraj Chopra) ने स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में 89.94 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 89.30 मीटर के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में यह कमाल कर दिखाया। उन्होंने महज 15 दिनों में अपने नाम दूसरा रिकॉर्ड कायम किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलंपिक गेम्स (Tokyo Olympics Games) में गोल्ड मेडल जीतने वाले स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने स्वीडन के स्टॉकहोम में आयोजित डायमंड लीग मीट में 89.94 मीटर का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 89.30 मीटर के अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है। चोपड़ा ने पहले ही थ्रो में यह कमाल कर दिखाया। उन्होंने महज 15 दिनों में अपने नाम दूसरा रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले फिनलैंड में पावो नुरमी गेम्स (Paavo Nurmi Games) में भाला फेंक में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करत हुए सिल्वर हासिल करके एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। यहां नीरज चोपड़ा ने 89.03 मीटर लंबा थ्रो फेंका। बता दें कि पिछले साल ओलंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर दूर भाला फेंका था, जिसके बाद गोल्ड मिला था। इस काम्पटीशन में कैरेबियाई देश ग्रेनेडा(Grenada) के प्लेयर एंडरसन पीटर्स(Anderson Peters) ने 90.31 मीटर का स्कोर बनाकर पहला नंबर हासिल किया।

View post on Instagram
 

महज मामूली अंतर से 90 मीटर से चूके
डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा में यह रिकॉड पहले ही कोशिश में हासिल किया था। नीरज का पहला प्रयास - 89.94 मीटर, दूसरा प्रयास - 84.37 मीटर, तीसरा प्रयास - 87.46 मीटर, चौथा प्रयास - 84.77 मीटर, पांचवां प्रयास - 86.67 मीटर और छठा प्रयास-छठा प्रयास - 86.84 मीटर रहा। 24 वर्षीय चोपड़ा ने काम्पटीशन के बाद कहा-"मुझे आज अच्छा लग रहा है। हालांकि पहले थ्रो के बाद मुझे लगा था कि मैं आज 90 मीटर से भी ज्यादा फेंक सकता हूं। फिर भी यह कोशिश ठीक है, क्योंकि इस साल मेरे पास और प्रतियोगिताएं हैं। मैं अब 90 मीटर के करीब हूं और उम्मीद है कि इसे इस साल फेंक सकता हूं। मैं प्रतियोगिता नहीं जीता, पर मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।" बता दें कि चोपड़ा स्टॉकहोम में हिस्सा लेने वाले अकेले भारतीय हैं। यह डायमंड लीग में वे सातवीं बार शामिल हुए। पिछली बार 2018 में ज्यूरिख काम्पटीशन में शामिल हुए थे। हालांकि इसमें उन्हें कोई पदक नहीं मिला था है। 

नीरज का टार्गेट अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप पर
नीरज चोपड़ा अब अगले महीने यानी 15 जुलाई से अमेरिका में होने वाली वर्ल्ड चैम्पियनशिप में शामिल होगे। डायमंड लीग में बेहतर प्रदर्शन से उन्हें और बेहतर होने की उम्मीद जागी है। नीरज ने सात डायमंड लीग मीट में भाग लिया है-2017 में तीन और 2018 में चार बार। नीरज ने 7 अगस्त, 2021 को टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। 

यह भी पढ़ें
Paavo Nurmi Games:नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड, करियर का सर्वश्रेठ प्रदर्शन
IND vs ENG test match: भारत के लिए इंग्लैंड को हराना कितना जरूरी, अबतक ऐसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड