सार
स्टार प्लेयर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और सुकांत कदम (Sukant Kadam) दोनों वर्तमान में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित स्पेशल पैरा बैडमिंटन प्लेयर प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) और दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी सुकांत कदम (Sukant Kadam) के लिए बुधवार का दिन बेहद खास रहा। ये दोनों ही भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का मैच देखने के लिए पेरिस पहुंचे।
दोनों ने पहली लाइव देखा मेस्सी को
यह पहली बार था, जब प्रमोद और सुकांत दोनों भारत के बाहर किसी स्टेडियम में फुटबॉल का खेल देखने गए थे। दुर्भाग्य से, जिस टीम का वे समर्थन कर रहे थे वह पेनल्टी शूटआउट में हार गई और देर रात नीस के खिलाफ कोपा डी फ्रांस से बाहर हो गई।
मैच के बाद प्रमोद ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैं पहली बार भारत के बाहर एक स्टेडियम में फुटबॉल मैच देखने पहुंचा था। मैंने टीवी पर फुटबॉल देखा है लेकिन इसे स्टेडियम में लाइव देखना अच्छा अनुभव रहा है।"
मैच देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे प्रमोद भगत ने कहा, "मेस्सी मेरे पसंदीदा फुटबॉलर हैं मुझे उन्हें लाइव खेलते हुए देखने का मौका मिला, ये मेरी खुशकिस्मती है। भले ही वे हार गए, लेकिन मुझे यकीन है कि वह और उनकी टीम वापसी करेगी।"
सुकांत कदम ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "लियोनेल मेस्सी को खेलते हुए देखने का यह जीवन में पहला मौका है। ये पल अविश्वसनीय था। मैंने कभी ऐसा अनुभव नहीं किया था। अच्छे गोलकीपर मार्सिन बुल्का ने कुछ अविश्वसनीय बचाव किया, जिससे उन्हें मैच जीतने में मदद मिली।"
स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए तैयारी कर रहे हैं दोनों
आपको बता दें कि प्रमोद और सुकांत दोनों वर्तमान में स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं, जो मार्च 2022 के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। दोनों ने ही अपने खेल से देश को गौरवान्वित किया है।
यह भी पढ़ें:
Birmingham Commonwealth Games 2022: ओपनिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया से टकराएगी टीम इंडिया