सार
टेनिस के वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर राफेल नडाल ने विंबलडन की रैंकिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि, कई खिलाड़ी पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन विंबलडन उनकी रैंकिंग नहीं मानता।
स्पेन. टेनिस के वर्ल्ड नंबर-2 प्लेयर स्पेन के राफेल नडाल ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के रैंकिंग सिस्टम को गलत बताया है। वर्ल्ड नंबर-2 नडाल को इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता मिली है, जबकि स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को दूसरी वरीयता दी गई है। उल्लेखनीय है कि फेडरर की वर्ल्ड रैंकिंग तीन है। नडाल ने कहा कि, कई खिलाड़ी पूरे साल अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन विंबलडन उनकी रैंकिंग नहीं मानता।
दरअसल, विंबलडन खिलाड़ियों की रैंकिंग खुद बनाता है। वहीं अन्य तीन ग्रैंड स्लैम में खिलाड़ियों को वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर वरीयता मिलती है।
नडाल ने कहा कि, यह खिलाड़ियों का अपमान है। इस कारण उन्हें कई बार मुश्किल ड्रॉ मिलते हैं। नडाल ने इस साल ग्रास पर कोई मैच नहीं खेला है, जबकि फेडरर ने पिछले हफ्ते ग्रास पर खेले गए हाले ओपन का खिताब जीता था।