सार
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अपने घर वालों के बिना ही टोक्यो में ईद उल अजहा का त्योहार मना रही हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की है।
स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ पूरी दुनिया में 21 जुलाई को ईद उल अजहा (Eid al-Adha) यानी की बकरा ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, तो दूसरी तरफ 2 दिन बाद शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। इन सब के बीच भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) अपने घर वालों के बिना ही टोक्यो में ईद मना रही हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की। घरवालों से दूर होने का दुख सानिया के चेहरे पर साफ नजर आ रहा है, लेकिन भारत के लिए ओलंपिक में खेलना उनके लिए सबसे बड़े गर्व की बात है। बता दें कि वह चौथी बार ओलंपिक में भाग ले रही हैं और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं सानिया की ईद की फोटो...
ब्लैक कलर के सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
बुधवार को ईद के दिन सानिया ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह ब्लैक और गोल्डन का सूट और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा कि सभी को ईद मुबारक। यह मेरे लिए परिवार और घर से बहुत दूर ईद है लेकिन मैं सभी को आपके प्रियजनों के साथ खुशी-खुशी और ढेर सारा प्यार की कामना करती हूं.. अल्लाह हमारी दुआओं और बलिदानों को स्वीकार करें।
6 साल की उम्र से खेल रही टेनिस
भारतीय टेनिस संशेसन सानिया मिर्जा 6 साल की उम्र से टेनिस खेल रही हैं। अगस्त 2007 में सानिया सिंगल्स रैंकिंग में 27 नंबर पर पहुंच गई थी, जो किसी भी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी की सबसे बड़ी रैंकिंग थी। हालांकि बेटे इजहान के जन्म के बाद उन्होंने इस बार सानिया ने विशेष रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है। वह टोक्यो ओलंपिक में 28 साल की अंकिता रैना के साथ महिला युगल में अपनी चुनौती पेश करेंगी। सानिया चौथी बार ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं।
घरवालों के साथ मनाई थी मीठी ईद
ईद उल अजहा से करीब 70 दिन पहले मीठी ईद मनाई जाती है। इस साल सानिया ने दुबई में अपने पूरे परिवार के साथ मीठी ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया था। लेकिन इस बार ओलंपिक में भाग लेने के लिए वह अपने परिवार से दूर हैं।
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: ओलंपिक से पहले इस खिलाड़ी की मांग, मैच के दौरान साथ हो पर्सनल कोच