सार

पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हरा दिया। यह मैच 56 मिनट तक चला।

स्पोर्ट्स डेस्क. टोक्यो ओलिंपिक में भारत को एक औऱ मेडल की उम्मीद है। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक में महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड जापान की अकाने यामागूची को 21-13, 22-20 से हरा दिया। यह मैच 56 मिनट तक चला।

मेडल से एक कदम दूर
रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु टोक्यो में भी मेडल जीतने से एक कदम दूर हैं। सिंधु टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली इकलौती भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में एक गोल्ड सहित पांच मेडल जीते हैं।  

 

 

पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया। पहले गेम 23 मिनट तक चला। इस मैच में सिंधु शुरुआत में पिछड़ रही थी लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट जीत लिया। इससे  पहले शुक्रवार को भारत का दूसरा पदक पक्का हो चुका है। महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन 69 किलो क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे की निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।