रवि दाहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 

टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक में में बुधवार का दिन भारत के लिए अभी तक सबसे अच्छा रहा। महिला बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन ने जहां ब्रॉन्ज मेडल जीता वहीं, कुश्ती में भी एक मेडल पक्का हो गया है। पहलवान रवि दहिया ने देश के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है। रवि दाहिया ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में कजाकिस्तान के नूरीस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

Scroll to load tweet…

रवि अब गुरुवार को फाइनल खेलेंगे। जहां रवि गोल्ड या सिल्वर के लिए दांव लगाएंगे। सेमीफाइनल में रवि एक समय 8 पॉइंट से पीछे चल रहे थे। लगा कि वे हार जाएंगे, लेकिन 1 मिनट बाकी रहते रवि ने विरोधी पहलवान को चारों खाने चित कर दिया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 2-10 से पिछड़ने के बाद रवि दहिया ने शानदार वापसी करते हुए मुकाबले को पहले 5-9 तक लेकर आए , इसके बाद दहिया ने उन्हें पिन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।