सार
भारत के लिए पैरालिंपिक खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके देंवेद्र झाझड़िया भी सोमवार को मैदान पर उतरेंगे। वो पुरुष जैवलिन थ्रो – F46 कैटगरी में हिस्सा लेंगे।
टोक्यो. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में रविवार को शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को भारत की अवनि लेखरा ने शूटिंग प्रतियोगिता में महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में पहुंच गई हैं। अवनि ने क्वालीफिकेशन राउंड में 21 निशानेबाजों के बीच सातवें स्थान पर रहकर फाइनल्स में प्रवेश किया। उन्होंने 60 सीरीज के छह शॉट के बाद 621.7 का स्कोर बनाया जो शीर्ष आठ निशानेबाजों में जगह बनाने के लिये पर्याप्त था।
इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: होल्ड किया गया विनोद कुमार का ब्रॉन्ज मेडल, क्लासिफिकेशन पर उठाए गए सवाल
इस भारतीय निशानेबाज ने शुरू से आखिर तक निरंतरता बनाये रखी और लगातार 10 से अधिक के स्कोर बनाये। चीन की झांग कुइपिंग और यूक्रेन की इरियाना शेतनिक 626.0 के पैरालंपिक क्वालीफिकेशन रिकार्ड के साथ पहले दो स्थान हासिल किये।
देंवेद्र झाझड़िया का भी मैच
सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों के लिए नजरें गोल्ड मेडल पर होंगी। भारत के लिए पैरालिंपिक खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके देंवेद्र झाझड़िया भी सोमवार को मैदान पर उतरेंगे। वो पुरुष जैवलिन थ्रो – F46 कैटगरी में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें- Tokyo Paralympics: इस तरह भारत के खाते में आए तीन मेडल, निषाद का जंप ने ऐसे रचा इतिहास
तीन मेडल जीते
रविवार को भारत ने शानदार शुरुआत की। भारत को एक ही दिन में तीन मेडल मिले। पहले भाविनाबेन पटेल ने विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर जीता। इसके बाद मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता हालांकि विनोद कुमार के रिजल्ट को होल्ड कर दिया गया है।