Tokyo Paralympics- भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने महिला एकल - वर्ग 4 में चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) से गोल्ड मेडल मैच में 3-0 से हारकर सिल्वर मेडल जीता है।

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारत को पहला मेडल मिल गया है। भारत की पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन हसमुखभाई पटेल (Bhavina Patel) ने रविवार को टोक्यो मेट्रोपॉलिटन जिमनैजियम में महिला एकल - वर्ग 4 में चीन की झोउ यिंग (Zhou Ying) से गोल्ड मेडल मैच में 3-0 से हारकर सिल्वर मेडल जीता है। इस रजत पदक के साथ भावना खेलों के सीजम में भारत के लिए पहली पदक विजेता बनीं। साथ ही ये भारत का टेबल टेनिस में पहले ओलंपिक मेडल भी है।

Scroll to load tweet…

पीएम मोदी ने भाविना पटेल से बात की और पैरालिंपिक का सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पीएम ने उनके प्रयासों की सराहना की और भाविना से कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है। उन्होंने उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। बता दें कि भाविना पटेल मेहसाणा के वडनगर में सुंधिया की रहने वाली हैं। पीएम ने उसे बताया कि वह अक्सर सुंधिया जाता है और उससे पूछा कि उसके परिवार से अब भी कौन है, जिस पर भावना ने जवाब दिया कि उसके माता-पिता हैं।

Scroll to load tweet…

भाविना पटेल की जीत के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- 'आशा और प्रेरणा का प्रकाश! भाविना पटेल ने पैरालंपिक में टेबल टेनिस में अपने ऐतिहासिक रजत पदक से हर भारतीय को उत्साहित किया है। बधाई हो।'

Scroll to load tweet…

दुनिया की नंबर एक प्लेयर चीन की झोउ यिंग ने भाविना पटेल को सीधे सेटों में 3-0 (11-7, 11-5, 11-6) से केवल 19 मिनट में हरा दिया। मैच की शुरुआत काफी मजबूती से हुई। दोनों खिलाड़ियों ने गोल्ड पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन चाइनीज खिलाड़ी ने अपना दबदबा बनाए रखा और 11-7 से पहला सेट जीत लिया। 

दूसरा सेट झोउ के लिए फिर से शानदार रहा, क्योंकि उसने इस सेट को 11-5 से जीता। तीसरे सेट की शुरुआत करते हुए, भावना ने दुनिया की नंबर एक के खिलाफ कड़ी लड़ाई की और तीसरे सेट में 5-5 का स्कोर कर दिया। उन्होंने 6 अंक बहुत आसानी से हासिल कर लिए, लेकिन चीन खिलाड़ी ने अपना शॉट लगाकर इस गेम के 11-6 से जीत लिया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

इससे पहले शनिवार को भाविना पटेल ने वर्ग 4 के मैच में चीन की झांग मियाओ को 3-2 से हराकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया था। भारतीय पैडलर ने चीन की झांग मियाओ (Zhang Miao) पर 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और भारत की ओर से फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनी थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिका या चाइना ने नहीं भारत ने बनाएं है ये 10 गेम्स, घर-घर में मिलेगा इस 1 भारतीय खेल का चैंपियन

Eng vs Ind: पारी और 76 रनों से हारी टीम इंडिया, दूसरी पारी में पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन