सार

भारतीय जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी (Annu Rani) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने फिलहाल सातवां स्थान हासिल किया है लेकिन वे फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। 

Annu Rani World Athletics Championship. ओरेगॉन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में भारतीय प्लेयर अन्नू रानी ने भाला फेंक प्रतियोगिता में सातवां स्थान हासिल किया है। अन्नू रानी ने ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। विश्व चैंपियनशिप में दूसरे भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली वे पहली भारतीय महिला भी बनी हैं। 
 
कैसा रहा है अन्नू रानी का सफर
जेवलिन थ्रोअर अन्नू रानी ने 2019 में दोहा में बी आठवें स्थान पर रही थीं। इस बार भी उन्होंने 59.60 मीटर भाला फेंककर फइनल के लिए क्वालीफाई किया है। फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले 12 प्रतियोगियों में वे पहुंची हैं। रानी के पास WAC में भारत का दूसरा पदक जीतकर इतिहास रचने का मौका है। पूर्व लॉन्ग-जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में कांस्य पदक जीता था। जो अभी भी किसी भारतीय द्वारा जीता गया एकमात्र विश्व चैंपियनशिप पदक है।

अन्नू ने किया कैसा प्रदर्शन 
ग्रुप बी में प्रतिस्पर्धा करते हुए अन्नू रानी ने फाउल के साथ शुरुआत की और फिर अपने तीसरे प्रयास में 55.35 मीटर और 59.60 मीटर का थ्रो किया। इससे वे अपने ग्रुप में पांचवें स्थान पर रहीं। केवल तीन प्रतियोगियों जापान की हारुका कितागुची (64.32 मीटर), टोक्यो ओलंपिक विजेता चीन के शियिंग लियू (63.86 मीटर) और लिथुआनिया के लेविता जसिउनाइट (63.80 मीटर) ने 62.50 मीटर का क्वालीफाइंग मानक हासिल किया है। पदक के लिए क्वालीफाइंग कट 62.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में चुना जाता है। इस प्रकार अन्नू प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 29 प्रतियोगियों में से 8वें स्थान पर हैं। 

अन्नू ने किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अन्नू रानी का दूसरा प्रयास उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रयास रहा। अन्नू रानी ने 60 मीटर को पार किया। उनके पहले प्रयास से एक बड़ा सुधार हुआ। हालांकि अंत तक आते-आते उन्होंने सातवें पोजीशन पर सफर पूरा किया। अब उनसे किसी भी एक मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं। 

यह भी पढ़ें

फिर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचे वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में