सार

बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को पीवी सिंधु और साई प्रणीत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पदक पक्के कर लिए हैं। वहीं, भारत की स्टार शटलर और ओलिंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल ने खराब अंपायरिंग को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

बेसल. बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में शुक्रवार को पीवी सिंधु और साई प्रणीत ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पदक पक्के कर लिए हैं। वहीं, भारत की स्टार शटलर और ओलिंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल ने खराब अंपायरिंग को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। 

सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और प्रणीत
महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में पी वी सिंधु ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग को हराया। सिंधु ने यिंग को 12-21, 23-21, 21-19 से मात दी। वे सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसी के साथ उनका मेडल भी पक्का हो गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह उनका लगातार तीसरा मेडल होगा। इससे पहले वे दो बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं।

उधर, प्रणीत ने इंडोनेशिया के जॉनाटन क्रिस्टी को सीधे सेटों में मात दी। प्रणीत ने चौथी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी को 24-22, 21-14 से मात दी। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच तीन मुकाबले हुए थे। इनमें से 2 में क्रिस्टी और एक में प्रणीत को जीत मिली थी। 

हमारा खेल कब बेहतर होगा- कश्यप
मैच के बाद सायना ने ट्वीट कर लिखा, ''मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि दूसरे गेम में 2 मैच पॉइंट्स, जिन्हें अंपायर ने ओवररूल कर दिया था, और फिर अंपायर ने दूसरे गेम के दौरान मुझसे कहा 'अंपायर को अपना काम करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अंपायर ने अचानक 2 पॉइंट्स ओवररूल कैसे कर दिए?''

वहीं, कश्यप ने लिखा, ''खराब अंपायरिंग के चलते 2 मैच पॉइंट्स छीन लिए गए और इसके अलावा मैच में भी कई गलत फैसले देखने को मिले। मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि वर्ल्ड चैंपियनशिप में कोई रिव्यू सिस्टम नहीं है। हमारा खेल कब बेहतर होगा?''