सार
असम के मरिअनि के विधायक रूपज्योति ने अपने 42वें जन्मदिन पर अंग दान करने का संकल्प लिया है।
गुवाहाटी: असम के मरिअनि के विधायक रूपज्योति ने अपने 42वें जन्मदिन पर अंग दान करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार को ऐयर एम्बुलेंस खरीदने के लिए अपनी सेलेरी से एक लाख रुपए देने के लिए कहा है।
इन अंगों को करेंगे दान
एक समाचार एंजेंसी से शुक्रवार को बात करते हुए विधायक ने कहा, 24 जुलाई को मेरा 42 वां जन्मदिन था। इस मौके पर मैं अपने शरीर के अंग किडनी, लीवर और आंख दान करने का संकल्प लेता हूं।
मरिअनि में नहीं है कोई संसाधन
विधायक ने कहा कि मान लो यहां 400 किलोमीटर दूर अगर किसी को मेरे दिल और किडनी की जरूरत हो तो यहां पर इतना संसाधन उपलब्ध नहीं है कि उसे ये अंग तुरंत मिल सके। इसी कारण राज्य को एक ऐयर ऐम्बुलेंस की जरूरत है। इसलिए ही मैनें अपनी सेलेरी से 1 लाख रुपए राज्य सरकार को दान दिए। इसके साथ ही उन्होने आशा जताते हुए कहा कि बाकी का पैसा राज्य सरकार और केंद्र सरकार देगी।