सार

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ बृहस्पतिवार को सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया
 

नई दिल्ली: कांग्रेस की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के खिलाफ बृहस्पतिवार को सिलेंडर लेकर प्रदर्शन किया। शास्त्री भवन स्थित पेट्रोलियम मंत्रालय के कार्यालय के बाहर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान साथ में सिलेंडर भी ले रखे थे।

चोपड़ा ने संवाददाताओं से कहा, 'नए साल पर मोदी सरकार में जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमतें कम की जाएं और आम लोगों को राहत दी जाए।'

गौरतलब है कि पिछले दिनों गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)