सार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ की खबर है। कई घंटों तक चली इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने सीआरपीएफ को निशाना बनाकर फायरिंग की।
बीजापुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बीजापुर जिले के तोंगुड़ा-पामेड़ इलाके में तड़के चार बजे हुई।
शहीद जवान कामता प्रसाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 151वीं बटालियन से थे। उनका दल, बल की कमांडो इकाई ‘कोबरा’ और राज्य पुलिस जंगलों में अभियान चला रही थी, जब यह मुठभेड़ हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कामता प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे । बाद में उन्होंने , अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में कुछ माओवादियों के मारे जाने का भी संदेह है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल तलाश अभियान चला रहे हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)